HDFC Life के ग्राहकों का डाटा हुआ लीक, हैक करने वाले ने भेजा नमूना
आपका डेटा सुरक्षित है या खतरे में? इंश्योरेंस सेक्टर से आई बड़ी खबर ने सभी को चौंका दिया है. HDFC Life ने स्वीकार किया है कि उसकी कंपनी से ग्राहकों के डेटा लीक हुए हैं.
कंपनियों द्वारा डेटा लीक के मामले आए दिन सुर्खियों में अपनी जगह बना रहे हैं. अब इस असुरक्षित यूजर्स डेटा की कतार में HDFC Life भी खड़ा हो गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को माना कि कंपनी से ग्राहकों की जानकारी से संबंधित कुछ डेटा लीक हुआ है. मामला सामने आने के बाद कंपनी तुरंत एक्शन में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. कंपनी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि ग्राहकों के हितों की पूरी सुरक्षा की जाएगी.
कंपनी को मिला फ्रॉड कॉल
एचडीएफसी लाइफ ने अपने बयान में बताया कि उन्हें एक अज्ञात स्रोत से संपर्क किया गया, जिसने उनके ग्राहकों के कुछ डेटा फील्ड कंपनी के साथ साझा किए. इसका मतलब है कंपनी के यूजर्स डेटा पहले से ही व्यक्ति के पास मौजूद था. कंपनी ने इस घटना को गलत इरादे से किया गया प्रयास बताया. कंपनी के उच्च अधिकारीयों ने पीटीआई के हवाले से कहा कि इस मामले में सूचना सुरक्षा विशेषज्ञों की मदद से गहन जांच की जा रही है.
कंपनी ने कहा, “डेटा लीक की घटनाओं का आकलन करने के लिए सूचना सुरक्षा आकलन और डेटा लॉग विश्लेषण शुरू किया गया है. साथ ही, इस घटना की जड़ तक पहुंचने और जरूरी कदम उठाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.”
IRDAI ने ऑडिट का दिया था निर्देश
पिछले महीने बीमा नियामक संस्था IRDAI ने हाल ही में हुई डेटा लीक की घटनाओं के चलते दो बीमा कंपनियों को उनके आईटी सिस्टम का ऑडिट करने का निर्देश दिया था. हालांकि, इन कंपनियों के नाम उजागर नहीं किए गए थे. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और TATA AIG जैसी कंपनियां हाल ही में डेटा लीक की समस्याओं का सामना कर चुकी हैं.
आईआरडीएआई ने कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और ग्राहकों के हितों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों के साथ लगातार संपर्क में है.