Health Insurance: समझें क्यों जरूरी हैं कंज्युमेबल ऐड-ऑन, इनके बिना अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा महंगा!

आमतौर ज्यादातर लोगों के बीच यह धारणा रहती है कि अगर उन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस ले लिया है, तो वे इससे जुड़े सभी वित्तीय दायित्वों से मुक्त हो गए हैं. लेकिन, सच्चाई यह है कि हेल्थ इंश्योरेंस में इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाले कंज्युमेबल सामान को अक्सर कवर नहीं किय जाता हे. इसके लिए यह जरूरी है कि आप जब हेल्थ्स इंश्योरेंस खरीदें, तो कुछ जरूरी एड-ऑन भी खरीदें. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ बारीक जानकारियां.

पॉलिसीधारक अक्सर इस बात से अनजान होते हैं कि हेल्थ पॉलिसी के अंतर्गत नॉन मेडिकल आइटम्स पर खर्च किए गए उनके अस्पताल के बिल का एक बड़ा हिस्सा उनकी पॉलिसी में कवर नहीं होता है. कंज्युमेबल्स, जिनमें सिरिंज, दस्ताने, सर्जिकल ब्लेड और अन्य चिकित्सा आपूर्ति जैसी वस्तुएं शामिल हैं, कुल मेडिकल बिल का 11-18% हो सकती हैं। दुर्भाग्य से, अगर आपके हेल्थ इंश्योरेंस के साथ कंज्युमेबल ऐड-ऑन नहीं है तो इन लागतों का भुगतान अक्सर अपनी जेब से करना पड़ता है.
1 / 5
बढ़ती महंगाई ने मेडिकल कंज्युमेबल्स के खर्चों पर भी काफी असर डाला है. ये वस्तुएं 2019 में मेडिकल बिल का केवल 5-7% होंती थीं. लेकिन, अब इनका हिस्सा लगभग तीन गुना हो गया है. कोविड महामारी के बाद से अस्पतालों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कंज्युमेबल्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है.
2 / 5
अक्सर ग्राहकों को इसका एहसास तब तक नहीं होता जब तक कि उन्हें बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता. इस अंतर को दूर करने के लिए एक कंज्युमेबल ऐड-ऑन डिजाइन किया गया है, जो अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली वस्तुओं के खर्चों को कवर करता है. कंज्युमेबल की लागत आपके मेडिकल बिल का बड़ा हिस्सा हो सकती है, इस लिहाज से ऐड-ऑन आपको वित्तीय परेशानी से बचा सकता है.
3 / 5
एक कंज्युमेबल ऐड-ऑन की लागत औसतन 500 से 1 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. मोटे तौर पर यह कुल प्रीमियम का 2-3% तक ही होते हैं. लेकिन यह उन खर्चों के खिलाफ बड़ी सुरक्षा प्रदान करता हैंं, जो आपकी जेब पर 10 से 50 हजार तक निकाल सकते हैं.
4 / 5
पॉलिसबाजार डॉट कॉम के हेल्थ इंश्योरेंस प्रमुख सिद्धार्थ सिंघल, कहते हैं कि ऐड-ऑन की हम जो कीमत चुकाते हैं और इसके बदले हमें जो इसका मूल्य मिलता है उसे देखते हुए उनके प्लेटफॉर्म पर 70% से अधिक पॉलिसीधारक अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों के साथ कंज्युमेबल ऐड-ऑन का विकल्प चुनते हैं.
5 / 5