क्लेम सेटलमेंट में ICICI प्रूडेंशियल ने मारी बाजी, रिजेक्शन रेशियो में HDFC लाइफ नंबर वन, देखें पूरी लिस्ट

ICICI Prudential Life का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.3% है, जो इसे भारत की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में शामिल करता है. वहीं, HDFC Life का क्लेम रिजेक्शन रेशियो सबसे कम 0.2% है, जिससे यह दावा स्वीकृति के मामले में सबसे मजबूत कंपनी बनती है.

ICICI Prudential Life का क्लेम सेटलमेंट रेशियो सबसे ज्यादा 99.3 फीसदी है. Image Credit: Asa Asa Asa/FB

ICICI Prudential HDFC Life: किसी भी बीमा कंपनी की विश्वसनीयता जानने का एक अच्छा तरीका उसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो देखना है. यह रेशियो बताता है कि कंपनी ने एक निश्चित समय में कुल कितने क्लेम निपटाए हैं. जितना ज्यादा यह रेशियो होगा, उतनी ही भरोसेमंद कंपनी मानी जाएगी. अगर किसी जीवन बीमा कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99 फीसदी है, तो इसका मतलब है कि उसने हर 100 में से 99 क्लेम मंजूर किए हैं. हाई क्लेम सेटलमेंट रेशियो का मतलब है कि कंपनी अधिकतर क्लेम मंजूर कर रही है, जबकि क्लेम रिजेक्शन रेशियो कम होने का मतलब है कि दावों को नकारने की संभावना कम है. इसी आधार पर पॉलिसी खरीदने वाला कंपनियों का आकलन कर सकता है. आइये जानते है कि कौन सी कंपनी का कैसा प्रदर्शन रहा है.

ICICI Prudential Life टॉप पर

Cafemutual के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2024 तक ICICI Prudential Life का क्लेम सेटलमेंट रेशियो सबसे ज्यादा 99.3 फीसदी है. इसके बाद Ageas Federal Life 99.2 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है और Edelweiss Life 98.8 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

टॉप 10 कंपनियां, जिन्होंने सबसे ज्यादा क्लेम निपटाए.

रैंकबीमा कंपनीक्लेम सेटलमेंट रेशियो (%)
1ICICI Prudential Life99.3%
2Ageas Federal Life99.2%
3Edelweiss Life98.8%
4HDFC Life98.4%
5Bajaj Allianz Life98.3%
6Tata AIA Life98.3%
7SBI Life98.1%
8Pramerica Life97.7%
9Star Union Dai-ichi Life97.2%
10Aditya Birla Sun Life96.9%
सोर्स- Cafemutual

HDFC Life के क्लेम रिजेक्ट होने की सबसे कम संभावना

जहां हाई सेटलमेंट रेशियो अच्छा संकेत है, वहीं क्लेम रिजेक्शन रेशियो भी महत्वपूर्ण होता है. HDFC Life के पास सबसे कम क्लेम रिजेक्शन रेशियो 0.2 फीसदी है. इसके बाद Tata AIA Life 0.3फीसदी और Axis Max Life व Edelweiss Life 0.4 फीसदी हैं.

टॉप 10 कंपनियां, जिनके क्लेम रिजेक्शन रेशियो सबसे कम हैं.

रैंकबीमा कंपनीक्लेम रिजेक्शन रेशियो (%)
1HDFC Life0.2%
2Tata AIA Life0.3%
3Axis Max Life0.4%
4Edelweiss Life0.4%
5Bajaj Allianz Life0.5%
6Aviva Life0.5%
7Bandhan Life0.6%
8Canara HSBC Life0.6%
9PNB Met Life0.6%
10Pramerica Life0.6%
सोर्स- Cafemutual

ये भी पढ़ें – टर्म इंश्योरेंस प्लान सस्ता करने का बन गया फॉर्मूला, 5% GST के साथ ITC, जानें कैसे होगा फायदा