आप भी खरीद रहे हैं टर्म प्लान, तो इन गलतियों को भूलकर भी न दोहराएं, हो सकता है बड़ा नुकसान

अक्सर देखा जाता है कि लोग पॉलिसी लेते समय गलत जानकारी देते हैं. लेकिन आपको अधिकतम लाभ उठाने के लिए गलत जानकारी देने से बचना चाहिए. अगर आप कोई बीमारी या महत्वपूर्ण जानकारी छिपाते हैं, तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है.

लाइफ इंश्योरेंस Image Credit: getty images

आज की बदलती दुनिया में अपने परिवार को खुशहाल रखने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना बहुत जरूरी हो गया है. यह उनकी आर्थिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए सबसे आसान विकल्पों में से एक है. हालांकि, टर्म प्लान में पैसे लगाने की प्रक्रिया जटिल और डरावनी हो सकती है, जिससे कई लोग सही प्लान खरीदते समय गलतियां कर बैठते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि टर्म प्लान खरीदते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.

टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेने के निर्णय में देरी करना

युवा लोग आमतौर पर बुजुर्गों की तुलना में कम प्रीमियम का भुगतान करते हैं. जितनी जल्दी आप बीमा खरीदेंगे, आपको उतना ही कम प्रीमियम पर अधिक कवरेज मिलेगा. टर्म इंश्योरेंस में निवेश करने का सबसे अच्छा समय युवावस्था ही है.

कम समय के लिए टर्म प्लान में निवेश करना

अक्सर लोग कम समय के लिए टर्म प्लान में निवेश करते हैं. लेकिन यदि आप इसे रिन्यू करवाने का निर्णय लेते हैं, तो आपको टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि में भारी बढ़ोतरी दिखाई देती है. इसलिए, टर्म प्लान एक बेहतर फैसला है, और इसका अधिक लाभ उठाने के लिए आपको अधिकतम उम्र तक कवर लेना चाहिए.

गलत जानकारी देना

अक्सर देखा जाता है कि लोग पॉलिसी लेते समय गलत जानकारी देते हैं. लेकिन आपको अधिकतम लाभ उठाने के लिए गलत जानकारी देने से बचना चाहिए. अगर आप कोई बीमारी या महत्वपूर्ण जानकारी छिपाते हैं, तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है. आपसे उम्मीद की जाती है कि आप हमेशा सही जानकारी दें और पॉलिसी लेते समय तथा पॉलिसी रिन्यू करवाते समय बीमा कंपनी और खुद को कभी भी गुमराह न करें.

स्कीम को ध्यानपूर्वक न पढ़ना

किसी भी स्कीम को लेते समय उसे ध्यानपूर्वक पढ़ना बहुत आवश्यक है. इसमें दी गई सभी जानकारी, जैसे कवरेज, नियम और शर्तें, प्रीमियम दरें, और संभावित फायदे, को ठीक से समझें. पॉलिसी लेते समय आपको खुद रिसर्च करनी चाहिए क्योंकि हर पॉलिसी में कुछ खूबियां और खामियां होती हैं. इन्हें देखकर और अपनी ज़रूरत के मुताबिक उनका चयन करें.