IRDAI की बीमा ट्रिनिटी से ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा, ऐसे बदलेगा इंश्योरेंस बाजार

IRDAI की नई योजना से बीमा खरीदने और दावों के निपटान की प्रक्रिया पूरी तरह बदल सकती है. बीमा ग्राहकों और एजेंटों पर इसका क्या असर पड़ेगा? जानिए पूरी डिटेल यहां!

बीमा ट्रिनिटी का आगाज Image Credit: tv9 bharatvarsh

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 13-14 फरवरी को बीमा कंपनियों के सीईओ के साथ अपनी तिमाही बैठक ‘बीमा मंथन’ के 9वें संस्करण का आयोजन किया. इस दौरान जीवन और सामान्य बीमा इन्डस्ट्री के प्रदर्शन, राज्य बीमा योजना का विकास, वितरण सुधार, पारदर्शिता और डिसक्लोजर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

इस बैठक में IRDAI ने बताया कि उसकी ‘बीमा ट्रिनिटी’ योजना कैसे काम करेगी. इस योजना के तीन प्रमुख घटक हैं— बीमा सुगम, बीमा विस्तार और बीमा वाहक.

क्या हैं ये तीन घटक?

IRDAI ने बताया कि बीमा ट्रिनिटी के लॉन्च के लिए बीमा इंडस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों और बीमा सुगम टीम के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया. बीमा विस्तार की रणनीतिक तैनाती की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और इसके चरणबद्ध काम करने के तरीके पर चर्चा की गई.

बीमा वाहक की लॉन्चिंग की तैयारी

IRDAI ने जानकारी दी कि बीमा वाहक पोर्टल लगभग तैयार हो चुका है और अप्रैल 2025 से बीमा वाहक की ऑनबोर्डिंग के लिए इसका सॉफ्ट लॉन्च किया जाएगा. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरूकता और उपलब्धता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.बीमा सुगम का काम भी प्रगति कर रहा है. इसे एक मजबूत ‘इंश्योरेंस इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस’ के रूप में विकसित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Aviva India पर 653 करोड़ का भारी टैक्स जुर्माना! फर्जी बिल बना करोड़ों के टैक्स पेमेंट से बचने का है आरोप

IRDAI ने बताया कि बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF), जो इस प्लेटफॉर्म को बनाएगा और चलाएगा, अब पूरी तरह से बीमा उद्योग से मिलने वाले फंड से काम करने के लिए तैयार है.