Exclusive: बीमा लेना होगा और आसान! कोटक लाइफ इंश्योरेंस ला रहा है नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन प्लान
बीमा बाजार में कंपटीशन बढ़ रहा है और कंपनियां ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रही हैं. कोटक लाइफ इंश्योरेंस ने भी अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है. जानिए कंपनी कैसे अपनी सेवाओं को अपग्रेड कर ग्राहकों को नए फायदे देने वाली है.
Kotak Life New Plan:कोटक लाइफ इंश्योरेंस इस साल शानदार ग्रोथ दर्ज करने के बाद अब भविष्य की नई रणनीतियों पर काम कर रही है. कंपनी के प्रबंध निदेशक महेश बालासुब्रमण्यन ने Money9 से बातचीत में बताया कि इस साल कंपनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और मुनाफे में भी अच्छी बढ़त हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्राहक सेवा को और बेहतर बनाना, नए बीमा उत्पाद लॉन्च करना और तकनीकी ढांचे को मजबूत करना कंपनी की प्राथमिकता होगी.
इंश्योरेंस की बढ़ती जरूरत को पूरा करने की तैयारी
बालासुब्रमण्यन के मुताबिक, बीमा उद्योग की मांग लगातार बढ़ रही है, क्योंकि लोग अब पहले से ज्यादा जागरूक हो रहे हैं. उन्होंने कहा, “भविष्य में इंश्योरेंस का महत्व और बढ़ेगा और हम इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.” बीमा बाजार में कंपटीशन बढ़ रहा है लेकिन कोटक लाइफ इंश्योरेंस इसे ग्राहकों के लिए फायदेमंद मानती है. कंपटीशन के चलते ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट्स और सेवाएं मिलती हैं. इसी का असर है कि कंपनियां ग्राहकों को नए और किफायती बीमा प्लान देने के लिए लगातार काम कर रही हैं. बालासुब्रमण्यन ने कहा कि कोटक लाइफ भी इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में DLF का बड़ा निवेश! 6000 करोड़ की लागत से प्रीमियम ऑफिस और मॉल बनाएगा DCCDL
नए बीमा प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी पर जोर
कंपनी का फोकस नए-नए बीमा उत्पादों को लाने और तकनीक को अपग्रेड करने पर होगा. महेश बालासुब्रमण्यन ने कहा कि कंपनी डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाने पर फोकस करेगी. साथ ही ग्राहकों के लिए आसान और सुविधाजनक बीमा योजनाएं लाने की लगातार कोशिश जारी है. बालासुब्रमण्यन ने भरोसा जताया कि कोटक लाइफ इंश्योरेंस आने वाले समय में ग्राहकों को और बेहतरीन सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है. बदलते बाजार में क्या है बीमा कंपनियों का प्लान इसके बारे में जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू: