‘LIC का मिलेगा बोनस करा लें KYC’, ऐसे मैसेज से बचके रहिए; कंपनी की चेतावनी- डूबेगा पैसा

एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को ऑनलाइन ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है. LIC की तरफ से बताया गया है कि कुछ ठग उसके नाम का गलत उपयोग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं. ये ठग लोगों को कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या ईमेल के जरिए फर्जी ऑफर देकर उनके बैंक डिटेल्स और KYC जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

LIC ने जारी किया नया अलर्ट Image Credit: money9live

LIC Guideline For Scam: अगर आप भी एलआईसी (LIC) के पॉलिसी होल्डर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने कस्टमर्स को धोखाधड़ी से सतर्क रहने की चेतावनी दी है. एलआईसी की तरफ से बताया गया है कि कुछ ठग उसके नाम का गलत उपयोग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं. ये ठग लोगों को कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या ईमेल के जरिए फर्जी ऑफर देकर उनके बैंक डिटेल्स और केवाईसी (KYC) जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

LIC ने अपने कस्टमर्स को क्या सलाह दी?

LIC ने पब्लिक नोटिस में कस्टमर्स को सलाह दी है. LIC ने अपने ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर 8976862090 के अलावा किसी भी दूसरे नंबर से आने वाले संदेशों पर भरोसा न करने की सलाह दी है. इसके अलावा, एलआईसी की नोटिस में कहा गया है कि ,

ऐसे धोखाधड़ी के लिए यहां करें रिपोर्ट

LIC ने कस्टमर्स को यह भी सलाह दी है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या ईमेल मिलता है, तो तुरंत इसकी रिपोर्ट पर करें. साथ ही, किसी भी ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें.

LIC का ऑफिशियल नंबर

LIC ने स्पष्ट किया है कि उसका एकमात्र ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर 8976862090 है. इसलिए, कस्टमर्स को इस नंबर के अलावा किसी भी दूसरे नंबर से आने वाले LIC से जुड़े मैसेज या कॉल पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

दूसरी बीमा कंपनियों ने भी दी चेतावनी

LIC के अलावा, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस (Shriram Life Insurance) ने भी अपने कस्टमर्स के लिए गाइडलाइन जारी की है. कंपनी ने बताया कि ठग ग्राहकों को फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. कंपनी की गाइडलाइन के अनुसार, ग्राहकों को लिंक भेजकर उसे क्लिक करने की सलाह दे रहे हैं. इसके तहत् जालसाज बैंक डिटेल्स मांगते हैं और पैनी ड्रॉप वेरिफिकेशन के बहाने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी ले लेते हैं. इसके बाद, वे कस्टमर्स के अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं.

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने भी दी चेतावनी

हाल ही में PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने भी ऐसे ही फ्रॉड के खिलाफ चेतावनी दी है.

कैसे बचें ऑनलाइन धोखाधड़ी से?

इसे भी पढ़ें- हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम इन 9 कारणों से हो सकते हैं रिजेक्‍ट, एक्सपर्ट ने बताए बचाव के ये तरीके