LIC के पास है 881 करोड Unclaimed Maturity अमांउट, कहीं आपका भी तो नहीं है बकाया, ऐसे करें चेक
अनक्लेम्ड अमाउंट की स्थिति जानने के बाद आप एलआईसी में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना दावा कर सकते हैं. अगर आप चाहें, तो एलआईसी एजेंट की मदद से भी ये क्लेम कर सकते हैं. खास बात यह है कि अगर कोई अनक्लेम्ड अकाउंट्स 10 साल से अधिकत समय तक एलआईसी के पास रह जाती है, तो वह सीनियर सिटीजन कल्याण फंड में ट्रांसफर हो जाती है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश करने के बाद बहुत से निवेशक पैसा लेना भूल गए हैं. पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी उसके ऊपर कोई क्लेम नहीं कर रहा है. इसके चलते एलआईसी पास सैकड़ों करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड मैच्योरिटी अमाउंट जमा हो गई है. खास बात यह है कि इसकी जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद भवन में खुद दी है. उन्होंने कहा कि एलआईसी के पास साल 2023-2024 के लिए 880.93 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड मैच्योरिटी अमाउंट पड़ा है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में 3,72,282 पॉलिसी होल्डर्स मैच्योरिटी का लाभ लेने में असफल रहे. लेकिन अब इन पॉलिसी होल्डर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर वे चाहें, तो घर बैठे ऑनलाइन अपनी एलआईसी की पॉलिसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं. साथ ही वे पॉलिसी के ऊपर क्लेम भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे बताए गए प्रोसेस को अपनाना होगा.
ये भी पढ़ें- सिर्फ फिल्म ही नहीं, इन बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं अल्लू अर्जुन
कैसे चेक करें अनक्लेम्ड और बकाया राशि
- इसके लिए सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर https://licindia.in/home पर जाा होगा.
- इसके बाद ग्राहक सेवा पर क्लिक करें और ‘अनक्लेम्ड अकाउंट्स ऑफ पॉलिसी होल्डर्स’ को सलेक्ट करें
- फिर पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें.
- अंत में डिटेल्स प्राप्त करने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
अनक्लेम्ड अमाउंट की स्थिति जानने के बाद आप एलआईसी में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना दावा कर सकते हैं. अगर आप चाहें, तो एलआईसी एजेंट की मदद से भी ये क्लेम कर सकते हैं. खास बात यह है कि अगर कोई अनक्लेम्ड अकाउंट्स 10 साल से अधिकत समय तक एलआईसी के पास रह जाती है, तो वह सीनियर सिटीजन कल्याण फंड में ट्रांसफर हो जाती है. सरकारी नियमों के अनुसार बाद में ऐसे अमाउंट का उपयोग सीनियर सिटीजन के कल्यान के लिए किया जाता है.
अनक्लेम्ड अमाउंट चेक करने के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
- LIC पॉलिसी नंबर
- पॉलिसी-धारक का नाम
- जन्म तिथि
- PAN कार्ड
ये भी पढ़ें- महंगा हुआ सोना, कीमतों में भारी उछाल; जानें लेटेस्ट मार्केट रेट