LIC की इस स्कीम में रोज लगाएं 3 चाय के पैसे! मैच्योरिटी पर पाएं 25 लाख रुपये
जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इसमें रोजाना महज 45 रुपए बचाकर आप 25 लाख रुपये तक का मौटा फंड पा सकते हैं. इसमें कई अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं.
सुरक्षित भविष्य के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इसमें रोजाना महज 45 रुपए बचाकर आप 25 लाख रुपये तक का मौटा फंड पा सकते हैं. ये सुरक्षा और रिटर्न दोनों के हिसाब से पॉपुलर हैं. चूंकि इसमें हर उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं, इससे पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चों की टेंशन दूर होगी. तो क्या है यह स्कीम, कौन कर सकता है निवेश, क्या होंगे फायदे आइए जानते हैं.
क्या है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी?
एलआईसी जीवन आनंद एक जीवन सुरक्षा और बचत योजना दोनों का कॉम्बिनेशन है. यह पॉलिसीधार की मृत्यु के बाद परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है. साथ ही यह आपके भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने में भी सहायक होती है. इस योजना में आपको कर्ज लेने की भी सुविधा मिलती है, हालांकि इसके लिए पॉलिसीधारक को कम से कम दो वर्षों का प्रीमियम भुगतान किया होना चाहिए.
30 दिनों तक नहीं लगती पेनाल्टी
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में अगर आप प्रीमियम देने में चूक जाते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, इसमें 30 दिनों की छूट मिलती है. आप अपने बकाया प्रीमियम का भुगतान तय अवधि के अंदर कर सकते हैं. इस दौरान किसी तरह की पेनाल्टी भी नहीं देनी होगी.
अतिरिक्त राइडर्स का मिलता है फायदा
एलआईसी की इस योजना में चार अतिरिक्त राइडर्स की सुविधा मिलती है, जिसमें एक्सीडेंट लाभ राइडर, न्यू क्रिटिकल इलनेस लाभ राइडर, आकस्मिक मृत्यु, विकलांगता लाभ राइडर और एलआईसी न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर शामिल है.
कैसे मिलेंगे 25 लाख रुपए?
एलआईसी के जीवन आनंद पॉलिसी में अगर आप रोजाना 45 रुपए निवेश करते हैं यानी महीने में करीब1359 रुपये जमा करेंगे. आपको सालाना करीब 16,300 रुपये जमा करने होंगे. 35 साल तक आप इस स्कीम में कुल 5,70,500 रुपये निवेश करते हैं. पॉलिसी के मुताबिक आपको 5 लाख रुपये का बेसिक सम एश्योर्ड मिलेगा, जिसके साथ आपको 8.60 लाख रुपये का रिविजनरी बोनस और मैच्योरिटी पीरियड के बाद 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस मिलेगा. इसमें आपको दो बार बोनस दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल के लिए होनी चाहिए.