LIC की इस स्कीम में रोज 45 रुपये जमा कर बना सकते हैं 25 लाख, जानिए पूरा गुणा-गणित
LIC जीवन आनंद पॉलिसी में आपको 45 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रीमियम जमा करना होगा और मैच्योरिटी के बाद आपके पास 25 लाख रुपये तक हो सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको निवेश के मुकाबले अच्छे रिटर्न मिलेगा.
आज के समय में LIC इनवेस्टमेंट प्लान, LIC लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और अन्य पॉलिसी बहुत जरूरी हैं. हालांकि, बहुत से लोग ज्यादा प्रीमियम के कारण इन पॉलिसियों में निवेश नहीं करते हैं. लेकिन आज हम आपको LIC की जीवन आनंद योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें प्रीमियम बहुत कम है और रिटर्न जबरदस्त मिलेगा.
LIC जीवन आनंद पॉलिसी
LIC जीवन आनंद पॉलिसी में आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये जमा करने हैं. इस तरह, रोजाना 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. जीवन आनंद पॉलिसी कम पूंजी में एक बड़ा प्रोग्राम है, जहां कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न का विकल्प मिलता है.
क्या है गणित
LIC जीवन आनंद पॉलिसी में आपको हर महीने 1,358 रुपये जमा करने होंगे, जिसके बाद आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं. यानी आपको इस स्कीम में रोजाना सिर्फ 45 रुपये जमा करने होंगे. यह एक लॉन्ग-टर्म योजना है, जिसमें आपको 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश करना होता है. अगर आप इसमें 35 साल तक निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद आपके पास 25 लाख रुपये होंगे.
बोनस भी है दमदार
इस स्कीम में बोनस दो बार मिलता है. अगर आप 35 साल तक हर साल 16,300 रुपये निवेश करते हैं, तो आपने कुल 5,70,500 रुपये जमा कर दिए होंगे. अब पॉलिसी के नियमों के मुताबिक इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है. मैच्योरिटी के बाद पॉलिसीधारक को 8.60 लाख रुपये का रिविजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस मिलेगा.
यह बोनस पॉलिसी में जमा की गई राशि के अतिरिक्त दिया जाएगा. लेकिन इस बोनस का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपकी पॉलिसी 15 साल की हो गई हो. इस प्लान में आपको एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का लाभ भी मिलता है.