LIC अप्रैल तक खरीद लेगी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी, जीवन बीमा के साथ स्‍वास्‍थ्‍य बीमा बेचने का है प्‍लान

कंपनी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खरीने के लिए फिलहाल जमीनी स्तर पर काम चल रहा है. उपयुक्त कंपनी की तलाश जारी है. हालांकि, यह काम मौजूदा वित्त वर्ष में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

जीवन बीमा निगम Image Credit: Igor Golovniov/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC अब हेल्थ इंश्योरेंस में उतरने वाली है. इसके लिए कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में यानी अप्रैल 2025 तक एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खरीदने की तैयारी कर रही है. शुक्रवार को नतीजों की घोषणा करने के बाद कंपनी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस में उतरने के लिए कंपनी जल्द ही एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खरीदेगी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने 8 नवंबर को कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी जाएगी. मोहंती ने कहा कि इसके लिए जमीनी तैयारी चल रही है. पूरी उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक विनियामक प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद LIC के पास एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी होगी.

किस कंपनी को खरीदने की तैयार

फिलहाल सिद्धार्थ मोहंती ने यह नहीं बताया है कि LIC किस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. हालांकि, मोहंती इस बात पर खास जोर दिया कि जो भी उपयुक्त कंपनी होगी, उसमें मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक एलआईसी हिस्सेदारी खरीदेगी. इस साल अप्रैल से जून तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए मोहंती ने जून में कहा था कि LIC स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मौजूदा वित्त वर्ष में एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी का अधिग्रहण करना चाहती है.

सरेंडर वैल्यू पर नियमों के पालन को तैयार

केंद्र सरकार की तरफ से 1 अक्टूबर से लागू किए गए सरेंडर वैल्यू मानदंडों पर मोहंती ने कहा कि LIC के सभी उत्पादों को इन नियमों के लिहाज से रिडिजाइन किया है. इस तरह एलआईसी के सभी उत्पाद सरकार के इन नियमों का पूरी तरह से अनुपालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमने ग्राहकों और बाजार मध्यस्थों के हितों के बीच संतुलन बनाया है.

सरेंडर वैल्यू नियमों का इन्हें मिलेगा लाभ

नए सरेंडर वैल्यू नियम पॉलिसीधारकों के लिए बेहतर एक्जिट पेमेंट सुनिश्चित करते हैं. खासतौर पर यह फायदा उन्हें मिलेगा, जो बीमा के लिए भुगतान जारी रखने के लिए अनिच्छुक या असमर्थ हैं. सरेंडर वैल्यू असल में वह राशि है, जो पॉलिसीधारक को तब मिलती है जब वे परिपक्वता से पहले ही अपनी पॉलिसी को समाप्त करने का निर्णय लेते हैं.