
कितने Life Insurance रख सकता है एक व्यक्ति, Insurance Claim Reject कब हो सकता है?
अगर आपके पास Multiple Life Insurance Policies हैं और आपने इस बारे में इंश्योरेंस कंपनियों को जानकारी नहीं दी, तो यह भविष्य में आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. क्या आप जानते हैं कि एक व्यक्ति कितनी जीवन बीमा पॉलिसी रख सकता है? अगर आपने नई पॉलिसी लेते समय पहले की पॉलिसियों की जानकारी नहीं दी, तो क्लेम रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ सकती है.
बीमा कंपनियां क्लेम अप्रूव करने से पहले आपकी कुल बीमा कवरेज, आय और हेल्थ हिस्ट्री की जांच करती हैं. गलत जानकारी देने या तथ्यों को छिपाने पर आपका बीमा दावा खारिज किया जा सकता है. इसलिए, पॉलिसी खरीदते समय सभी जानकारियां सही तरीके से साझा करें और क्लेम रिजेक्शन से बचें.
तो आखिर कौन-कौन सी परिस्थितियों में क्लेम रिजेक्ट हो सकता है? पॉलिसी लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है? Money9 की इस वीडियो में जानिए कि कैसे Multiple Life Insurance Policies को सही तरीके से मैनेज करें और क्लेम रिजेक्शन से बचें.
More Videos

Health Insurance Policy लेते समय न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो सकता है आपका भी क्लेम
