59 रुपये में मिलेगा डेंगू और मलेरिया के लिए कवर, ऐप से कर सकेंगे खरीदारी

डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म PhonePe ने एक नया बीमा प्‍लान लॉन्‍च करने की घोषणा की है, जिसमें महज 59 रुपये से प्रति वर्ष डेंगू और मलेरिया के इलाज के लिए व्‍यापक कवरेज मिलेगा.

phonepe ने पेश किया नया बीमा Image Credit: gettyimages

मौसम बदलते ही डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगता है. ऐसे में इलाज में लोगों की जेब ढीली हो जाती है, लेकिन अब इस टेंशन को दूर करने के लिए डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म PhonePe ने एक नया बीमा प्‍लान लॉन्‍च किया है, जिसमें महज 59 रुपये से प्रति वर्ष डेंगू और मलेरिया के इलाज के लिए व्‍यापक कवरेज मिलेगा. तो क्‍या है यह प्‍लान और कैसे मिलेगा लोगों को इसका फायदा, यहां देखें पूरी डिटेल.

PhonePe का यह किफायती स्वास्थ्य कवरेज प्लान वेक्टर और हवा से फैलने वाली बीमारियों से संबंधित चिकित्सा खर्चों को कवर करेगा. इसमें 5000 से लेकर 1 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिलेगा. इस बीमा कवर को लॉन्‍च करने का मकसद फोनपे के यूजरों को पूरे साल ऐसी बीमारियों के कारण होने वाले अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों से आर्थिक रूप से सुरक्षित रखना है, खासतौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों में इसका फोकस रहेगा.

इन बीमारियों का मिलेगा कवरेज

यह प्लान PhonePe यूजर्स को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, स्वाइन फ़्लू, बर्ड फ़्लू, टाइफाइड, पल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस और मेनिन्जाइटिस सहित 10 से ज़्यादा वेक्टर जनित और वायु जनित बीमारियों के खिलाफ़ व्यापक कवरेज देगा. कवर में अस्पताल में भर्ती होना, डायग्नोस्टिक्स और ICU में रहना भी शामिल है. इसके अलावा इसका दावा 100% डिजिटल तरीके से कर सकते हैं. इससे बीमा खरीदने से लेकर क्‍लेम लेने दोनों में समय नहीं लगेगा.

क्‍या है मकसद?

PhonePe इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता का कहना है कि PhonePe के इस सुविधा का मकसद सभी के लिए बीमा को आसान और किफ़ायती बनाना है. इसके जरिये उपयोगकर्ताओं को पूरे साल व्यापक कवरेज दी जाएगी. कंपनी का मकसद अपने उपयोगकर्ताओं की वित्तीय बाधाओं को दूर करते हुए स्वास्थ्य जोखिमों को कम करना है. साथ ही उनका लक्ष्‍य डिजिटल्‍ प्रक्रिया के जरिये देश भर में वंचित आबादी को बीमा सुविधा मुहैया कराना है. यह बीमा PhonePe ऐप पर इंश्‍योरेंस कैटेगरी में जाकर खरीद सकते हैं.