Firecracker Insurance: फोनपे बनाएगी दिवाली को धमाकेदार, एक पटाखे की कीमत से भी सस्ते में पेश किया इंश्योरेंस प्लान
दिवाली आने वाली है, और इस दिवाली पर लोगों ने खूब सारे पटाखे जलाने का प्लान भी बनाया होगा. कई बार उत्साह में बच्चे पटाखे गलत तरीके से जलाते हैं, जिससे वे खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं. ऐसी अप्रिय घटनाओं के लिए फोनपे ने फायरक्रेकर इंश्योरेंस पेश किया है.
दीपावली धीरे-धीरे करीब आ रही है. यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें बच्चों को खूब पटाखे छोड़ने का मौका मिलता है, लेकिन कई बार देखा गया है कि यह खुशियां उस समय गम में बदल जाती हैं जब इन पटाखों से कोई अनहोनी हो जाती है. पटाखे आमतौर पर बारूद से बनते हैं और यह बहुत ही ज्वलनशील होते हैं. लेकिन इस दुर्घटना में आपके साथ फोनपे का शॉर्ट टर्म इंश्योरेंस है, जिसकी मदद से आप अपनी और अपनों की सुरक्षा कर सकते हैं.
क्या है इस इंश्योरेंस में?
फोनपे ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान आपको दिवाली के दौरान पटाखों से जुड़ी घटनाओं में मदद करेगा. इस बीमा पॉलिसी के लिए आपको सिर्फ 9 रुपये देने होंगे. इसके बदले में कंपनी आपको 10 दिनों के लिए ₹25,000 का कवरेज देगी. इसमें पटाखों से होने वाली दुर्घटना के कारण मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने पर सहायता मिलेगी.
इस शॉर्ट टर्म इंश्योरेंस में परिवार के चार लोगों को कवर मिलेगा, जिसमें पॉलिसी धारक, उसका जीवनसाथी और उसके दो बच्चे शामिल हैं. इस प्लान को आप फोनपे के जरिए खरीद सकते हैं और इसका कवरेज 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. अगर आप इसे बाद में खरीदते हैं तो जिस दिन खरीदेंगे, उसी दिन से कवरेज शुरू होगा.
क्यों लाया गया यह इंश्योरेंस प्लान?
फोनपे ने इस प्रोडक्ट को दिवाली के दौरान देश भर में पटाखों से संबंधित घटनाओं के मद्देनजर लॉन्च किया है. इस अवसर पर फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा, “फेस्टिवल सीजन के दौरान हम फोनपे फायरक्रेकर इंश्योरेंस पेश करने को लेकर उत्साहित हैं. यह कवरेज परिवारों के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे लोग किसी अनहोनी की चिंता किए बिना आराम से त्योहारों का आनंद ले सकें.”
कैसे खरीदें इंश्योरेंस?
इस इंश्योरेंस को आप फोनपे के जरिए 1 मिनट से कम समय में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फोनपे ऐप खोलना है और फायरक्रेकर इंश्योरेंस पर क्लिक करना है. इसके बाद आप प्लान की डिटेल्स देखें, जिसमें सारी जानकारी दी गई है. फिर आप इंश्योरेंस प्लान की समीक्षा करें. अंत में पॉलिसी धारक की जानकारी भरें और ‘Proceed to Pay’ पर क्लिक करें, जिससे आपका इंश्योरेंस चुटकियों में हो जाएगा.