सैफ अली खान के हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम पर इस फेमस डॉक्टर ने उठाए सवाल, बोले आम लोगों के लिए तो 5 लाख का क्लेम मुश्किल

सैफ अली खान पर हाल ही में उनके घर में चाकू से हमला हुआ था. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. अब उनके हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम से जुड़ी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. इस लीक ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस को जन्म दिया है.

सैफ अली खान Image Credit: PTI

Saif Ali Khan’s health insurance claim: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की चर्चा हर तरफ हो रही है. अब उनके हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया पर लीक होने का दावा किया जा रहा है. इस लीक से पता चला है कि अभिनेता ने 35.95 लाख रुपये के क्लेम के लिए आवेदन किया था. इस लीक पर मुंबई के एक कार्डियक सर्जन ने आम जनता के हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज में भेदभाव पर सवाल उठाया है. हालांकि, मनी9 लाइव इस लीक की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

35 लाख रुपये का क्लेम

सैफ अली खान पर उनके बांद्रा पश्चिम स्थित घर में चाकू से हमला हुआ था. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. लीक हुई जानकारी के अनुसार, सैफ के हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में दिखाया गया कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने 25 लाख रुपये पहले ही अप्रूव कर दिए थे, जबकि कुल क्लेम राशि 35.95 लाख रुपये थी.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ पहला Railways PSU ETF, 500 रुपये में कर सकते हैं निवेश; 30 जनवरी तक मौका

5 लाख रुपये के क्लेम में आम लोगों की समस्या

मुंबई के कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने कहा कि आम पॉलिसीधारकों के लिए इतनी बड़ी क्लेम राशि शायद ही कभी स्वीकृत होती है. उन्होंने बताया कि मध्यम वर्ग के पॉलिसीधारकों को समान इलाज के लिए 5 लाख रुपये से अधिक का क्लेम स्वीकृत कराने में काफी संघर्ष करना पड़ता है.

उन्होंने कहा, “छोटे अस्पतालों और आम लोगों के लिए, निवा बूपा जैसे इंश्योरेंस 5 लाख रुपये से अधिक की राशि मंजूर नहीं करते. बड़े और 5 स्टार अस्पताल अधिक पैसे लेते हैं, जिनका भुगतान मेडिक्लेम कंपनियां करती हैं. इसका नतीजा यह होता है कि प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मध्यम वर्गीय लोग परेशान हो रहे हैं.”

कंपनी ने जताई चिंता

सैफ अली खान की बीमा कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने मिंट से बातचीत में क्लेम की पुष्टि की और बताया कि इलाज शुरू करने के लिए कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन अनुरोध को मंजूरी दे दी गई थी. फाइनल बिल जमा होने के बाद पॉलिसी की शर्तों के अनुसार भुगतान किया जाएगा.

कंपनी ने लीक पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “सैफ अली खान के साथ हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद चिंताजनक है. हम उनके शीघ्र और सुरक्षित स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”