Star Health का रिकॉर्ड खराब, IRDAI कर रहा जांच; क्लेम सेटलमेंट में पाई गईं कई गड़बड़ियां

Star Health: IRDAI ने स्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस की क्लेम सेटलमेंट प्रक्रियाओं में गंभीर खामियां पाई हैं. इसके अलावा, 8-10 अन्य बीमा कंपनियों की भी जांच की गई है. स्टार हेल्थ को लेकर क्या दिक्कतें हैं, इनका क्लेम सेटलमेंट रेट कैसा है. यहां जानें..

स्टार हेल्थ में क्या गड़बड़ियां पाई गई हैं Image Credit: Money9live/Canva

Star Health Insurance: इमरजेंसी की स्थिति में काम आने वाले बीमा में अगर गड़बड़ी निकले तो ग्राहकों का भरोसा टूटता है. बीमा रेगुलेटर IRDAI ने Star Health and Allied Insurance की क्लेम सेटलमेंट प्रक्रियाओं में गंभीर खामियां पाई हैं. हालांकि, आधिकारिक जांच अभी पूरी होनी बाकी है. लेकिन फिलहाल ऐसा ही माना जा रहा है कि IRDAI इस बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.

स्टार हेल्थ समेत 8-10 अन्य बीमा कंपनियों की भी जांच

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार हेल्थ के अलावा IRDAI ने देश की 8-10 अन्य जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की भी जांच की है. हालांकि, अभी तक इनके खिलाफ किसी कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

IRDAI ने किन फैक्टर्स पर जांच की

स्टार हेल्थ ने इस पर क्या कहा?

स्टार हेल्थ का कहना है कि उन्हें IRDAI की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
कंपनी ने बयान में कहा, “हम अपने सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस अपने ग्राहकों के हित में काम करता है. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी प्रक्रियाएं और नीतियां हमारे पॉलिसीधारकों के सर्वोत्तम हित में हों. IRDAI समय-समय पर ऑडिट और निरीक्षण करता है, जो एक सामान्य प्रक्रिया है. मीडिया में जो खबरें आई हैं, वे अनुमान और अटकलों पर आधारित लगती हैं.”

क्लेम सेटलमेंट में कैसा है स्टार हेल्थ का रिकॉर्ड

IRDAI के अनुसार, स्टार हेल्थ का इनकर्ड क्लेम रेशियो (ICR) 2023-24 में 66.47% था. ICR का मतलब यह होता है कि कंपनी जितना प्रीमियम इकट्ठा करती है, उसमें से कितनी रकम क्लेम के रूप में पॉलिसीधारकों को देती है. इसका मतलब स्टार हेल्थ ने हर 100 रुपये के प्रीमियम पर केवल 67 रुपये क्लेम के रूप में चुकाए हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों का औसत ICR 63.63% था, जो स्टार हेल्थ से थोड़ा कम है. लेकिन सभी हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का औसत ICR 82.52% था, जो स्टार हेल्थ से काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: लाखों का इंश्योरेंस बस ₹20 में, ऐसे उठा लें मौके का फायदा

स्टार हेल्थ कितने क्लेम रिजेक्ट करता है

स्टार हेल्थ का 3 महीने के अंदर क्लेम सेटलमेंट करने का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा:

2023-24 में स्टार हेल्थ ने 2,96,356 क्लेम खारिज कर दिए. दूसरे नंबर पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस रहा, जिसने 76,903 क्लेम खारिज किए.

Latest Stories

Health Insurance: टैक्स लाभ ही नहीं, परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा की गारंटी भी स्वास्थ्य बीमा

इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बंद किया दिल्ली-NCR के इन अस्पतालों में कैशलेस क्लेम सेटलमेंट, जानें- पूरा मामला

इंश्योरेंस लेते समय छुपाई शराब पीने की बात, तो नहीं मिलेगा क्लेम; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

EV इंश्योरेंस की बढ़ रही डिमांड, तीन साल में 16 गुना बढ़ी, शहरी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन

केयर हेल्थ इंश्योरेंस को झटका, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने थमाया 105 करोड़ का नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला?

हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले GST रेट में होगी बड़ी कटौती, 18 के बजाय 5 फीसदी करने की तैयारी