टर्म इंश्योरेंस प्लान सस्ता करने का बन गया फॉर्मूला, 5% GST के साथ ITC, जानें कैसे होगा फायदा

टर्म इंश्‍योरेंस में लगने वाले इनपुट क्रेडिट टैक्‍स के साथ लगने वाले जीएसटी में जल्‍द ही कटौती की जा सकती है. अभी इसमें 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगती है, जिसे घटाकर 5 पर्सेंट किया जा सकता है. इस सिलसिले में गठित मंत्री समूह ने समिति से इसके प्रभाव की जांच के लिए कहा है.

gst on term plan Image Credit: freepik

GST with ITC on term plans: सरकार महंगे इंश्‍योरेंस प्‍लान से लोगों को राहत देने के लिए टर्म प्‍लान में लगने वाले GST में जल्‍द ही कटौती कर सकती है. वर्तमान में इसमें 18 फीसदी की दर से टैक्‍स लगता है, जिसे सरकार घटकार 5 फीसदी कर सकती है. साथ ही इनपुट क्रेडिट टैक्‍स को भी कम किया जा सकता है. इस सिलसिले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह ने फिटमेंट समिति से इस प्रस्ताव के टैक्स और राजस्व पर पड़ने वाले प्रभाव की जांच करने को कहा है. साथ ही बीमा उद्योग जगत की प्रतिक्रिया के लिए IRDAI को भी इसमें शामिल किया है. IRDAI की रिपोर्ट इस महीने के अंत तक पेश होने की उम्मीद है, जिसके बाद मंत्रीमंडल समिति इस पर फिर से चर्चा करेगी और अपनी सिफारिशें जीएसटी परिषद को भेजेगी.

लोगों को मिलेगी राहत

सरकार की ओर से टर्म प्‍लान पर ITC के साथ जीएसटी में की जाने वाली कटौती से आम लोगों को फायदा होगा. इससे इंश्‍योरेंस का प्रीमियम घट जाएगा. जिससे इंश्‍योरेंस लेने वालों की जेब पर खर्च का बोझ कम होगा. अभी उन्‍हें इस पर 18 फीसदी टैक्‍स चुकाना पड़ता है. हालांकि नए फॉर्मूले से बीमा कंपनियों को ऐतराज है. उनका मानना है कि ITC के बिना इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट की कीमतें बढ़ सकती हैं.

बीमा कंपनियों की क्‍या है मांग?

बीमा कंपनियों ने इस सिलसिले में अपनी आपत्तियां केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और IRDAI के सामने पेश की हैं. उद्योग ने टर्म प्लान पर 12% जीएसटी और आईटीसी की मांग की है, जिससे प्रोडक्‍ट महंगे न हों. CBIC के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि इंडस्‍ट्री को आईटीसी हटाने को लेकर चिंता है और IRDAI इस पर विचार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: OLD VS New tax Regime: कहां बचेगा HRA से टैक्‍स, शादीशुदा लोग ऐसे ले सकते हैं डबल फायदा

मंत्रीसमूह में ये हैं प्रमुख सदस्य

सितंबर 2024 में गठित 13 सदस्यीय मंत्रिसमूह में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद पी सावंत जैसे प्रमुख सदस्य शामिल हैं.

क्‍या होता है टर्म इंश्‍योरेंस?

टर्म इंश्योरेंस एक लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी है जो एक निश्चित समयावधि के लिए बीमाधारक के जीवन को होने वाले जोखिम को कवर करता है. पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को डेथ क्‍लेम का भुगतान किया जाता है.