
1 April से बढ़ जाएगा Third-party motor cover, जानें इतने बढ़ जाएंगे दाम
1 अप्रैल 2025 से थर्ड-पार्टी मोटर इंश्योरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. बीमा कंपनियों के अनुसार, नए वित्तीय वर्ष में इन दरों में 15-20 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है. गाड़ी खरीदते समय इंश्योरेंस अनिवार्य होता है, जो दुर्घटना या चोरी की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. इसके लिए वाहन मालिक को हर साल प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है.बीमा कंपनियों का कहना है कि बढ़ती लागत, दुर्घटनाओं की संख्या और इंश्योरेंस क्लेम में बढ़ोतरी के कारण प्रीमियम दरों में वृद्धि की जा रही है.
खासतौर पर कार, बाइक और अन्य वाहनों के थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इस बढ़ोतरी के चलते गाड़ी मालिकों को अपनी जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है.अगर आप नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं या अपने बीमा का नवीनीकरण करवाना चाहते हैं, तो 1 अप्रैल से पहले इसे पूरा कर लेना फायदेमंद हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखें.
More Videos

लाखों का इंश्योरेंस बस ₹20 में, ऐसे उठा लें मौके का फायदा

Insurance Companies पर क्यों भड़के Zerodha CEO Nithin Kamath, लोग क्यों नहीं खरीद रहे life Insurance Policies?

केंद्र ने आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत 3.56 लाख दावे किए खारिज, जानें क्या है वजह?
