लाइफ सेट कर देगी सरकार की ये योजना, रोज की एक चाय जितने निवेश से जिंदगीभर मिलेगी गारंटीड पेंशन
क्या आप भी चाहते हैं कि बुढ़ापा आए, तो सर्दियों की गुनगुनी दोपहर में बढ़िया पैर फैलाए गर्मा-गरम चाय की चुस्की लें. गर्मियों में शिमला, मसूरी, नैनीताल घूमें. कोई काम-धाम नहीं, बस मजे ही मजे. आप सही ठिकाने पर आ गए हैं. चलिए आपको बताते हैं, कैसे बुढ़ापे में फुर्सत की चाय का इंतजाम करना है.
आपके यहां नुक्कड़ की दुकान पर एक कप चाय का रेट क्या है, यही कोई 10-15 रुपये. जरा सोचिए, अगर आप हर रोज एक कप चाय से भी कम इन्वेस्ट करें और बुढ़ापे में 60 हजार रुपये तक की पेंशन मिल जाए, तो कैसा रहे. ये चुपचाप कान में बताने वाली नहीं, जोर-जोर से पूरे मुहल्ले को बताने वाली स्कीम है. हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना के बारे में, जिससे करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं. अटल पेंशन योजना के तहत आप दैनिक रूप से 7 रुपये का निवेश कर 60 हजार रुपये तक पेंशन ले सकते हैं.
वंचित और अल्प आय वर्ग के लोगों की सामाजिक सुरक्षा तय करने के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की इस योजना से अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही करीब 60 लाख लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस योजना के तहत सालाना न्यूनतम 60 हजार रुपये पेंशन की रकम निर्धारित की गई है. यह योजना नई नहीं है, बल्कि इसे चलते हुए 10 साल हो चुके हैं. आइए जानते हैं, कौन-कौन लोग किस तरह से इसका फायदा उठा सकते हैं.
समझें 7 रुपये में 60 हजार का फार्मूला
आपको लग रहा होगा कि आखिर महीने के 210 रुपये में भला 60 हजार की पेंशन कैसे मिल सकती है? आप सही सोच रहे हैं. लेकिन, इस स्कीम के तहत महीने के 210 और साल के 2,520 रुपये जमा कराने पर आपको सालाना 60 हजार, यानी महीने के 5 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. मोटे तौर पर अगर आपकी उम्र 18 साल है, तो आपको रोज 7 रुपये देने होंगे, जिसके बदले सरकार आपको 5 हजार रुपये महीने की पेंशन देगी. आप चाहते हैं कि 5 हजार से ज्यादा पेंशन चाहिए, तो इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा रकम देनी होगी. ध्यान रखें, जितनी ज्यादा रकम होगी, पेंशन भी उतनी ही ज्यादा होगी.
उम्र के साथ बढ़ जाती है योगदान राशि
मिसाल के तौर पर अगर आपकी उम्र 30 साल है. आप इस योजना के तहत सालाना 60 हजार की पेंशन लेना चाहते हैं, तो महीने के महज 577 रुपये जमा कराने होंगे. इसी तरह अगर उम्र 39 साल है, तो महीने के 1318 रुपये जमा कराने होंगे. इसके बाद 60 साल की उम्र होते ही सरकार आपको 60 हजार सालाना पेंशन देना शुरू कर देगी.
कौन चला रहा यह योजना
2015-16 के बजट में शुरू की गई अटल पेंशन योजना को का मकसद असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा देना है. इस योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) कर रही है. योजना के तहत 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी गई है.
सरकार भरती आपके हिस्से की आधी रकम
इस योजना के तहत पेंशन लेने के लिए जितनी रकम आप जमा कराते हैं, उसकी आधी राशि केंद्र सरकार भी जमा कराती. इसी वजह से यह इतनी कम कीमत पर आपको लाइफ टाइम पेंशन की गारंटी मिलती है. मोटा-मोटा गणित लगाएं, तो अगर आप 30 साल की उम्र से पेंशन के लिए हर महीने 577 रुपये देना चालू करते हैं. सालभर के हिसाब से आप 6,924 रुपये जमा कराएंगे. इस तरह अगले 30 साल में आप कुल 2,07,720 रुपये जमा कराएंगे. सरकार की तरफ से भी इसमें आधी रकम यानी 1,03,1,03,860 रुपये जमा कराए जाएंगे. तब जाकर आपको 60 हजार रुपये सालाना की पेंशन बंधेगी.
कौन ले सकता है योजना का लाभ
18 से 39 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इसका पात्र होगा. सिर्फ एक ही शर्त है कि व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए. योजना में शामिल होने के बाद अगर आप नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो 60 साल की उम्र होते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाती है.