पटाखे फोड़ने से हो गया हादसा, क्‍या मिलेगा इंश्‍योरेंस, जानें नियम

पटाखे जलाते समय अगर कोई हादसा हो जाए तो क्‍या इस पर इंश्‍योरेंस कवरेज मिलता है, यह है अहम मुद्दा है और अगर मिलता है तो आपको कितना प्रीमियम चुकाना होगा और इसके क्‍या नियम हैं आइए जानते हैं.

पटाखे से होने वाले हादसे से जुड़ा इंश्‍योरेंस Image Credit: freepik

दिवाली का त्‍योहार खुशियां लेकर आता है. दीयों की रौशनी से जगमाते हुए इस पर्व में पटाखों की धमक भी सुनने को मिलती है. इस बार दिवाली 31 अक्‍टूबर को मनाई जा रही है. अगर आप भी दिवाली पर पटाखे फोड़ने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिए. कई बार सुनने को मिलता है कि पटाखे जलाते समय लोग झुलस गए या फायरक्रैकर्स में हुए धमाके से लोग घायल हो गए. अगर ऐसी अनहोनी किसी के साथ होती है तो सबसे बड़ी चिंता है कि उनके इस नुकसान की आर्थिक भरपाई कौन करेगा. अगर इस हादसे में किसी की जान चली जाती है तो क्‍या उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाबों के बारे में आज हम आपको बताएंगे.

क्‍या हादसे पर मिलेगा कवरेज?

दिवाली पर पटाखे फोड़ने की परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है, इससे कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं. आमतौर पर एक्‍सीडेंट या आपदा को लेकर इंश्‍योरेंस का नियम है, लेकिन क्‍या पटाखे से हुए हादसे या नुकसान इसमें कवर होते हैं. तो इसका जवाब है हां. कई कंपनियां इसके लिए अलग-अलग पॉलिसी चलाती हैं. इन्‍हीं में से एक है डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे. यह कंपनी फायरक्रैकर इंश्योरेंस देती है, जिसकी वैलिडिटी 10 दिन की होती है.

कितना मिलेगा कवरेज?

दिवाली के मौके पर अगर किसी के साथ कोई हादसा होता है और उसने फोनपे का इंश्‍योरेंस ले रखा है तो इसके तहत आपको 25000 रुपये का हॉस्पिटलाइजेशन और एक्सीडेंटल डेथ कवरेज मिलेगा. पॉलिसी की शर्तों के तहत पॉलिसी होल्डर, पति या पत्नी समेत दो बच्चों को भी कवर किया जाता है.  

कितने का चुकाना होगा प्रीमियम?

फोनपे का फायरक्रैकर इंश्योरेंस आप महज 9 रुपये का प्रीमियम चुकाकर हासिल कर सकते हैं. इंश्योरेंस कवरेज पॉलिसी लेने की तारीख से लागू होगा. इस इश्योरेंस को आप फोनपे ऐप से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप में इंश्योरेंस सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद होमपेज से फायरक्रैकर इंश्योरेंस सिलेक्ट करें. यहां मौजूद बीमा से जुड़ी जानकारियों और शर्तों को पढ़ें. अगर आपको सभी चीजें ठीक लगे तो आखिर में प्रीमियम का भुगतान करें. आप इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.