Waaree Energies, Bajaj Housing Finance समेत 18 नए IPO स्टॉक्स धड़ाम, जानें कितना डूब गया निवेशकों का पैसा

IPO बाजार में चिंता का माहौल छाया हुआ है. दरअसल, हाल ही में लिस्ट हुई कई कंपनियों के शेयर लुढ़क गए हैं. आर्टिकल में पढ़िए किन कंपनियों को हुआ नुकसान और क्या रही इसकी वजह.

नए IPO Stocks धड़ाम Image Credit: freePik

18 IPOs trading at new lows: भारतीय शेयर बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव के चलते कई नई लिस्टेड कंपनियों के शेयर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में Bajaj Housing Finance, Waaree Energies, One Mobikwik Systems, DAM Capital Advisors, P N Gadgil Jewellers, Transrail Lighting और Unimech Aerospace & Manufacturing सहित कुल 18 कंपनियों के शेयर शामिल हैं. शुक्रवार को BSE IPO इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि इस दौरान BSE सेंसेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त पर रहा.

BSE IPO इंडेक्स में भारी गिरावट

जनवरी 2025 में अब तक BSE IPO इंडेक्स 11 फीसदी गिर चुका है जबकि सेंसेक्स में 2.6 फीसदी की गिरावट देखी गई. यह इंडेक्स 24 सितंबर 2024 को अपने 17,281 अंकों के साथ सर्वाधिक स्तर पर था लेकिन अब यह घटकर 14,650 अंकों के करीब पहुंच चुका है. इस गिरावट ने हाल ही में लिस्टेड कंपनियों पर दबाव बढ़ा दिया है.

DAM Capital Advisors: 39 फीसदी की गिरावट, निचले स्तर पर पहुंचा शेयर

DAM Capital Advisors के शेयर शुक्रवार को 278 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए, जो इसके 283 रुपये के इश्यू प्राइस से भी नीचे है. यह शेयर 27 दिसंबर 2024 को लिस्ट हुआ था और उस दिन 456.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. यानी लिस्टिंग के बाद से अब तक इसमें 39 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

कंपनी आज 24 जनवरी 2025 को अपने Q3FY25 के नतीजे घोषित करने वाली है जिससे निवेशकों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं. DAM Capital मुख्य रूप से IPO, M&A, प्राइवेट इक्विटी और फाइनेंशियल एडवाइजरी सेवाएं प्रदान करती है.

Waaree Energies: 15 फीसदी की गिरावट, फिर भी इश्यू प्राइस से 51% ऊपर

रिन्यूएबल एनर्जी Waaree Energies का शेयर शुक्रवार को 2,266 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो तीन दिनों में 15 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. यह शेयर 6 नवंबर 2024 को अपने 3,740.75 रुपये के उच्चतम स्तर पर था, जिससे अब तक यह 39 फीसदी गिर चुका है. हालांकि, यह अभी भी 1503 रुपये के इश्यू प्राइस से 51 फीसदी ऊपर बना हुआ है.

Waaree Energies भारत में सौर मॉड्यूल और सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. Kotak Securities के विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय सौर कंपनियों को घरेलू और अमेरिकी बाजारों में अच्छी वृद्धि मिल सकती है, खासकर व्यापार और गैर-व्यापार बाधाओं के चलते.

Bajaj Housing Finance: 42% गिरावट, इश्यू प्राइस से अब भी 56% ऊपर

Bajaj Housing Finance का शेयर 109 रुपये तक गिर गया, जो कि इसके 188.45 रुपये के पोस्ट-लिस्टिंग हाई से 42% कम है. यह शेयर 16 सितंबर 2024 को लिस्ट हुआ था और इसके इश्यू प्राइस 70 रुपये के मुकाबले यह अभी भी 56% ऊपर है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश की दूसरी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है. रिपोर्ट्स के अनुसार, FY24 से FY27 के बीच भारत का हाउसिंग सेक्टर 13-15 फीसदी CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.हालांकि, कंपनी का पोर्टफोलियो रियल एस्टेट पर केंद्रित है जिससे इस सेक्टर में किसी भी मंदी का सीधा प्रभाव इस पर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: 25 रुपये वाले इस शेयर का कमाल, 741 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही लगा अपर सर्किट

IPO मार्केट में गिरावट का कारण क्या है?

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, IPO स्टॉक्स में गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं:

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.