Zepto-PhysicsWallah जैसी 25 कंपनियों का आएगा IPO, कई ने SEBI के पास फाइल कर दी है DRHP
2025 में 25 से अधिक स्टार्टअप्स IPO लाने की तैयारी में हैं, जिनमें Ather Energy, Zepto, और PhysicsWallah जैसे नाम शामिल हैं. SEBI ने Smartworks और Ecom Express को मंजूरी दी है. 2024 में कंपनियों नें IPO से $3.4 बिलियन जुटाए थे.
नए साल में देश में कई स्टार्टअप कंपनियों के IPO आने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 25 न्यू टेक स्टार्टअप कंपनियां अपना IPO लाएंगी. इनमें से कुछ ने IPO की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. यह संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी है. एक्सपर्ट का मानना है कि घरेलू और विदेशी निवेशकों की नई टेक कंपनियों में बढ़ती रुचि से इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है.
कौन सी कंपनियां लाने वाली हैं IPO?
साल 2025 में IPO में तेजी आने की उम्मीद है. Ather Energy, Bluestone, Avanse, Aye Finance, Captain Fresh, Ecom Express, Indiqube, और Fractal जैसी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही हैं. साथ ही, Zepto, PhysicsWallah, PayU, Pine Labs, Ullu Digital, Shadowfax, Smartworks, Zappfresh, और Zetwerk भी इस लिस्ट में शामिल हो सकती हैं.
जल्द ही आएगा इनका IPO
2025 में IPO लाने वाली 25 कंपनियों में से कुछ ने SEBI के पास अपनी DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल की है. इनमें से Smartworks (कोवर्किंग स्पेस प्रदाता) और Ecom Express (लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप) को IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिल चुकी है. द हिंदू बिजनेस लाइन के रिपोर्ट के अनुसार, इन IPOs के बाद भारत की इंटरनेट कंपनियों का बाजार हिस्सा 2% से बढ़कर 10% तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़े-Indo Farm IPO: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी का GMP हुआ रॉकेट, 22,767 फीसदी हुआ सब्सक्रिप्शन
बाजार में तेजी के कारण
भारत का शेयर मार्केट इस समय दुनिया के अन्य ग्लोबल मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और मजबूत स्थिति में है. निवेशकों को उम्मीद है कि साल 2025 में यह तेजी (बुलिश) बनी रहेगी. एक्सपर्ट का कहना है कि 2024 में IPO को जैसा रिस्पांस मिला, वह 2025 में भी जारी रहने की संभावना है.
2024 में IPO का शानदार प्रदर्शन
2024 में IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. कुछ को छोड़कर, लगभग सभी IPO ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे कंपनियों और निवेशकों दोनों को फायदा हुआ. एक्सपर्ट का मानना है कि यह ट्रेंड 2025 में भी जारी रहेगा.
2024 में एक और खास बदलाव देखने को मिला कि छोटे बिजनेस के लिए भी IPO का बाजार खुल गया. इसी दौरान, 13 नई टेक स्टार्टअप्स ने IPO के जरिए कुल $3.4 बिलियन जुटाए. जिसमें Swiggy के IPO ने शानदार प्रदर्शन किया.