IPO मार्केट में फिर आई रफ्तार, Aris Infra समेत 4 आईपीओ अगले हफ्ते खुलने को तैयार, जानिए डिटेल्स
अगले हफ्ते IPO मार्केट में हलचल बढ़ने वाली है. Aris Infra Solutions समेत 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बाजार में अगले सप्ताह खुलने जा रहे हैं. Aris Infra 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जबकि SME सेक्टर के IPO भी निवेशकों के लिए बड़े मौके ला सकता है.

Upcoming IPOs: भारतीय शेयर बाजार में IPO बाजार एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. कई हफ्तों की सुस्ती के बाद, अगले हफ्ते 4 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं, जिनमें Aris Infra Solutions का संभावित मेनबोर्ड आईपीओ और तीन SME सेगमेंट के IPO शामिल हैं. इसके अलावा, PDP Shipping Projects और Super Iron Foundry के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है. आइए, जानते हैं इस हफ्ते के IPO बाजार से जुड़ी अहम जानकारी.
Aris Infra Solutions IPO
Aris Infra Solutions का IPO 20 मार्च से 25 मार्च तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. हाल ही में कंपनी ने प्री-IPO फंडिंग के जरिए 80 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि IPO के जरिए 600 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं होगा. Aris Infra एक टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड कंस्ट्रक्शन मटेरियल प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म है. कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इसे PharmEasy के CEO सिद्धार्थ शाह, Think Investments, TPG Capital और BlackRock जैसे हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स (HNIs) का समर्थन मिला हुआ है.
IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल
- कर्ज का भुगतान
- वर्किंग कैपिटल जरूरतें पूरी करना
- अपनी सहायक कंपनी Buildmex-Infra में निवेश
- सहायक कंपनी ArisUnitern Re Solutions में आंशिक हिस्सेदारी खरीदना
- संभावित अधिग्रहण और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए धन आवंटित करना
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व 700 करोड़ रुपये और EBITDA 40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस IPO को JM Financial, IIFL Securities और Nuvama Wealth Management लीड कर रहे हैं, जबकि Link Intime India IPO का रजिस्ट्रार है.
SME सेगमेंट में भी तीन कंपनियों के IPO लॉन्च होने जा रहे हैं
Pradeep Parivahan IPO
- 17 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा
- 45.78 लाख नए शेयर जारी होंगे
- 93-98 रुपये प्रति शेयर की प्राइस रेंज
- कंपनी का लक्ष्य 45 करोड़ रुपये जुटाना
Divine Hira Jewellers IPO
- 17 मार्च को खुलेगा
- 35.4 लाख शेयर जारी होंगे
- इश्यू प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है
Grand Continental Hotels IPO
- 20 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा
- इश्यू प्राइस 113 रुपये प्रति शेयर रखा गया है
यह भी पढ़ें: बाजार में गिरावट फिर भी इन 8 IPOs का जलवा बरकरार! 300 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न, निवेशक मालामाल
इन IPOs के जरिए निवेशकों को नए अवसर मिल सकते हैं, खासकर उन कंपनियों में जो मजबूत फंडामेंटल के साथ बाजार में आ रही हैं. हालांकि, बाजार में अस्थिरता को देखते हुए, निवेशकों को पूरी रिसर्च और एनालिसिस के बाद ही निर्णय लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

गुजरात की फार्मा कंपनी लेकर आ रही IPO! कैसे हैं इसके फाइनेंसेस और क्लाइंट नेटवर्क

बाजार में गिरावट फिर भी इन 8 IPOs का जलवा बरकरार! 300 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न, निवेशक मालामाल

LG को मिली IPO लाने की मंजूरी, 15,000 करोड़ हो सकता है इश्यू का साइज
