IPO This Week: SME IPO बाजार में 4 कंपनियों की होगी एंट्री, इश्यू साइज से प्राइस बैंड तक, जानें सबकुछ
प्राइमरी मार्केट पिछले कुछ समय से सुस्त पड़ा हुआ है. लेकिन अगर आप एसएमई आईपीओ में निवेश करने में रुचि रखते हैं तब यह सप्ताह आपके लिए काफी काम का हो सकता है. आइए जानते हैं आने वाले इन एसएमई आईपीओ के बारे में विस्तार से. उनका इ्श्यू साइज, इश्यू डेट, प्राइस बैंड.

SME IPO this week: पिछले कुछ समय से प्राइमरी मार्केट का माहौल थोड़ा शांत पड़ा हुआ है. मार्केट में मेनबोर्ड आईपीओ का आना ही नहीं हो रहा है. निवेशक जितना मेनबोर्ड आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं, उतना ही ज्यादा ये सेक्टर सुस्त पड़ा हुआ है. लेकिन SME सेगमेंट में अगर आप निवेश करने में रुचि रखते हैं, तब यह सप्ताह आपके लिए काफी काम का हो सकता है. 24 मार्च से शुरू होने वाले सप्ताह में कुल 4 SME IPO प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने को तैयार है.
24 मार्च से 28 मार्च के बीच में सब्सक्रिप्शन के लिए 4 कंपनियों का इश्यू जारी होने वाला है. आइए एक-एक कर उनके इश्यू साइज से लेकर उनका प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन डेट जैसी चीजों की जानकारी देते हैं.
Desco Infratech IPO
आईपीओ के एसएमई सेगमेंट में एंट्री करने वाली पहली कंपनी Desco Infratech है. कंपनी का इश्यू सोमवार, 24 मार्च को जारी होने वाला है. आईपीओ के जरिये डेस्को इंफ्राटेक 30.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. निवेशक इसमें 26 मार्च तक निवेश कर सकते हैं.
प्राइस बैंड- इश्यू का प्राइस बैंड 147 रुपये से 150 रुपये के बीच तय किया गया है. वहीं इसमें निवेश करने के लिए निवेशक को कम से कम 1000 शेयरों की खरीदारी करनी होगी यानी उसे 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
Shri Ahimsa Naturals IPO
इस कड़ी में दूसरा आईपीओ श्री अहिम्सा नैचुरल्स का है. निवेशक इसमें 25 मार्च से 27 मार्च के बीच बोली लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिये कंपनी 73.81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों शामिल है.
प्राइस बैंड- इश्यू का प्राइस बैंड 113 रुपये से 119 रुपये के बीच तय किया गया है. इसमें निवेश करने के लिए निवेशक को कम से कम 1200 शेयरों की खरीदारी करनी होगी जिसके लिए उन्हें 1,42,800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
ATC Energies System IPO
SME सेगमेंट में तीसरी कंपनी जिसका इस सप्ताह प्राइमरी मार्केट में एंट्री होने वाला है, उसका नाम एटीसी एनर्जीज सिस्टम है. कंपनी का इश्यू 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च को बंद हो जाएगा. आईपीओ के जरिये कंपनी 63.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें भी फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल, दोनों तरह के शेयर पेश किए जाएंगे.
प्राइस बैंड– इश्यू का प्राइस बैंड 112 रुपये से 118 के रुपये बीच में तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- LG के IPO की तारीख पर बड़ा अपडेट, जानें- कंपनी कब कर रही लाने की तैयारी
Identixweb IPO
इस सप्ताह के आखिरी एसएमई आईपीओ का नाम Identixweb है. इसका इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मार्च को खुलेगा और 28 मार्च को बंद हो जाएगा. आईपीओ के जरिये कंपनी 16.63 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. वहीं इसका प्रति शेयर इश्यू का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपया है. इश्यू के एक लॉट में 2000 शेयर शामिल हैं यानी निवेशकों को इसमें बोली लगाने के लिए कम से कम 1,08,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Latest Stories

Indira IVF Hospital का नहीं आएगा IPO, पब्लिक ऑफर प्लान से पीछे हटी कंपनी

ATC Energies और Shri Ahimsa Naturals: आज खुले ये 2 IPO, GMP में नहीं दम, चेक करें सब्सक्रप्शिन स्टेटस

ये दिग्गज हॉस्पिटल 8300 करोड़ जुटाने का कर रहा प्लान, हेल्थकेयर सेक्टर का होगा सबसे बड़ा IPO
