12 फरवरी को खुलने वाले इन दो IPO को ग्रे मार्केट में नहीं मिल रहा कोई प्रीमियम, बाकी 2 के GMP में बंपर बढ़त
शेयर बाजार में अगले हफ्ते निवेशकों के लिए बड़े मौके आने वाले हैं. 12 फरवरी से 4 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, लेकिन ग्रे मार्केट में इनमें से कुछ का हाल चौंकाने वाला है. निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

4 Upcoming IPOs from February 12: अगला हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिए खास होने वाला है, क्योंकि 12 फरवरी को एक साथ चार कंपनियां निवेशकों के लिए अपने दरवाजे खोलने जा रही हैं. इनमें से दो कंपनियों को ग्रे मार्केट में अच्छी हलचल मिली है, जबकि दो कंपनियों को अभी कोई प्रीमियम नहीं मिल पाया है. ऐसे में निवेशकों के लिए इन आईपीओ में निवेश करने से पहले बाजार की हलचल को समझना जरूरी है. आइए जानते हैं इन चारों आईपीओ के बारे में विस्तार से—
Hexaware Technologies IPO
IT सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hexaware Technologies लंबे समय बाद एक बार फिर स्टॉक मार्केट में वापसी कर रही है. कंपनी का आईपीओ 12 फरवरी से 14 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.
कंपनी ने 674 से 708 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 11 रुपये दर्ज किया गया है. यानी इसका संभावित लिस्टिंग प्राइस 719 रुपये हो सकता है, जो लिस्टिंग के दिन करीब 1.55 फीसदी का मामूली बढ़त दिखा सकता है.
Voler Car IPO
अगर आप ज्यादा ग्रोथ वाले आईपीओ की तलाश में हैं, तो Voler Car IPO आपके लिए दिलचस्प हो सकता है. कार रेंटल सेवाओं से जुड़ी यह कंपनी 12 फरवरी से 14 फरवरी के बीच निवेशकों से पैसा जुटाने जा रही है.
Voler Car का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये तय किया गया है, और इसका GMP 11 रुपये दर्ज किया गया है. यानी इसका संभावित लिस्टिंग प्राइस 101 रुपये हो सकता है जिससे 12.22 फीसदी की शानदार बढ़त मिल सकती है. कंपनी NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 19 फरवरी को लिस्ट होगी.
PS Raj Steels IPO
स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी PS Raj Steels का आईपीओ भी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक खुलेगा. इस इश्यू के तहत 20.20 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे जिससे कंपनी 28.28 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है.
हालांकि, इस आईपीओ को अभी तक ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम नहीं मिला है. इसका प्राइस बैंड 132 से 140 रुपये रखा गया है. अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसकी लिस्टिंग तक बाजार में आने वाली अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: सब्सक्रिप्शन डेट से पहले ही लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, निवेश से पहले आप भी देख लें कंपनी की ‘हेल्थ रिपोर्ट’
Maxvolt Energy Industries IPO
लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी Maxvolt Energy Industries भी इसी हफ्ते अपना आईपीओ ला रही है. यह कंपनी 12 फरवरी से 14 फरवरी के बीच निवेशकों से 54 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जिसमें से 43.2 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे और 10.8 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए आएगा.
कंपनी का प्राइस बैंड 171 से 180 रुपये प्रति शेयर है. हालांकि कंपनी के शेयरे को ग्रे मार्केट में अभी कोई प्रीमियम नहीं मिल रहा है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Crizac को मिली IPO लाने की मंजूरी, जानें- कितने हजार करोड़ का होगा इश्यू साइज

आज से खुल रहा है SME कैटेगरी का ये IPO, 63.01 लाख नए शेयर होंगे जारी, दांव से पहले चेक कर लें GMP

NSDL IPO: जल्द हो सकता है 3,000 करोड़ के आईपीओ का ऐलान, अप्रैल के पहले सप्ताह में लिस्टिंग संभव
