अगले हफ्ते मार्केट में दस्तक दे रहे हैं ये IPO, एक का GMP 150 के करीब

अगले हफ्ते 5 आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें 4 SME और 1 मेनबोर्ड शामिल हैं. GB Logistics, CLN Energy, Rexpro Enterprises, CapitalNumbers Infotech, और Denta Water के आईपीओ विभिन्न डेट्स पर खुलेंगे.

अगले हफ्ते 5 आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, Image Credit: Freepik/Canva

अगले हफ्ते पांच आईपीओ मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं, जिनमें से चार SME हैं और एक मेनबोर्ड आईपीओ है. इनमें से कुछ आईपीओ के लिए निवेशकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर एक आईपीओ जिसका GMP लगभग ₹150 तक पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है. इन IPO के बारे में विस्तार से जानते है.

GB Logistics IPO

GB Logistics SME IPO 24 जनवरी 2025 को खुलने और 28 जनवरी 2025 को बंद होने वाला है. इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी. इस आईपीओ में रिटेल कोटा नेट इश्यू का कम से कम 35% होगा. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है और कुल इश्यू साइज 0.25 करोड़ शेयर है, जिसमें 0.25 करोड़ शेयरों की फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है. प्री-आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग 74.85% है. इसकी लाट की जानकारी नही है.

CLN Energy IPO

CLN Energy SME IPO 23 जनवरी 2025 को खुलेगा और 27 जनवरी 2025 को बंद होगा. आईपीओ की कीमत ₹235.00-250.00 प्रति शेयर निर्धारित की गई है. आईपीओ की लिस्टिंग BSE SME पर होगी. इस आईपीओ में रिटेल कोटा नेट इश्यू का कम से कम 35% होगा. यह बुक बिल्ड इश्यू है और कुल इश्यू साइज ₹72.30 करोड़ है, जिसमें ₹72.30 करोड़ की फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है. प्री-आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग 99.99% थी, जो पोस्ट-आईपीओ 72.54% रह जाएगी. इस आईपीओ में एक लॉट में 600 शेयर होंगे, जिसकी कुल कीमत ₹1,50,000 होगी.

Rexpro Enterprises IPO

Rexpro Enterprises SME IPO 22 जनवरी 2025 को खुलेगा और 24 जनवरी 2025 को बंद होगा. आईपीओ की कीमत ₹145.00 प्रति शेयर तय की गई है. आईपीओ की लिस्टिंग NSE SME पर होगी. इस आईपीओ में रिटेल कोटा नेट इश्यू का 50% होगा. यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और कुल इश्यू साइज ₹53.65 करोड़ है, जिसमें ₹6.53 करोड़ का ऑफर फॉर सेल और ₹47.13 करोड़ की फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है. प्री-आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग 100% थी, जो पोस्ट-आईपीओ 66.99% रह जाएगी. इस आईपीओ में एक लॉट में 1000 शेयर होंगे, जिसकी कुल राशि ₹1,45,000 होगी.

ये भी पढ़ें-सुस्त पड़े थे इस IPO के निवेशक, न ही ग्रे मार्केट में मिल रहा था प्रीमियम, अब दूसरे दिन 48 फीसदी उछला GMP

CapitalNumbers Infotech IPO

CapitalNumbers Infotech SME IPO 20 जनवरी 2025 को खुलेगा और 22 जनवरी 2025 को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹250.00-263.00 प्रति शेयर तय की गई है. आईपीओ की लिस्टिंग BSE SME पर होगी. इस आईपीओ में रिटेल कोटा नेट ऑफर का कम से कम 35% होगा. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है और कुल इश्यू साइज ₹169.37 करोड़ है, जिसमें ₹84.69 करोड़ का ऑफर फॉर सेल और ₹84.69 करोड़ की फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है. प्री-आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग 99.99% है. इसका GMP 18 जनवरी 15:24 पर 110 रुपये थी. इस आईपीओ में एक लॉट में 400 शेयर होंगे, यानी निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम ₹1,05,200 खर्च करने होंगे.

Denta Water IPO

Denta Water IPO 22 जनवरी 2025 को खुलेगा और 24 जनवरी 2025 को बंद होगा. यह एक मेनबोर्ड IPO है जिसका प्राइस बैंड ₹279.00-294.00 प्रति शेयर तय की गई है. आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. इस आईपीओ में रिटेल कोटा नेट इश्यू का कम से कम 35% होगा. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है और कुल इश्यू साइज ₹220.50 करोड़ है, जिसमें ₹220.50 करोड़ की फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है, इसका GMP 18 जनवारी 15:24 पर 145 रुपये था. इसमें एक लॉट में 50 शेयर होंगे, यानी निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम ₹14,700 खर्च करने होंगे.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.