हाल ही में लिस्ट हुए इन 7 IPO में तगड़ी गिरावट, कुछ स्टॉक्स 64 फीसदी तक लुढ़के; निवेशकों के उड़ गए होश

हाल में एंट्री किए कुछ स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली, अमेरिकी फेड की अनिश्चित नीतियां और कंपनियों के कमजोर वित्तीय प्रदर्शन के चलते हाल ही में लिस्टेड स्टॉक्स बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

IPO Image Credit: FreePik

IPOs falling in stock market: शेयर बाजार में जारी करेक्शन का असर हाल ही में लिस्ट हुई कंपनियों के शेयरों पर साफ नजर आ रहा है. सात नए लिस्टेड IPO के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 47 फीसदी से 64 फीसदी तक गिर चुके हैं. इन कंपनियों में Concord Enviro Systems, DAM Capital Advisors, Godavari Biorefineries, JNK India, One Mobikwik Systems, Stallion India Fluorochemicals और Unicommerce Esolutions शामिल हैं.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर

इस भारी गिरावट के पीछे मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता है. अमेरिका में महंगाई बढ़ने की आशंका के चलते फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर पड़ गई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड गिरती है तो FIIs की बिकवाली रुक सकती है और वे दोबारा भारतीय बाजार में निवेश कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल बाजार का परिदृश्य पूरी तरह अनिश्चित बना हुआ है.

कुछ स्टॉक्स ने दिखाया सुधार, बाकी बुरी तरह टूटे

हालांकि गिरावट के बावजूद One Mobikwik Systems (5%) और Unicommerce Esolutions (4%) अपने इश्यू प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन बाकी पांच कंपनियों के शेयर उनके इश्यू प्राइस से 18% से 54% तक नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

  • Concord Enviro Systems: कंपनी के शेयर सोमवार को 7% गिरकर 433.15 रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंच गए. यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 859.95 रुपये (दिसंबर 27, 2024) से 50% गिर चुका है और अपने इश्यू प्राइस 701 रुपये से 38% नीचे कारोबार कर रहा है. कंपनी जल और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन मुहैया करने वाली एक ग्लोबल कंपनी है. यह ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) तकनीक के जरिए इंडस्ट्रीज को जल संरक्षण में मदद करती है. लेकिन Q3FY25 में कंपनी को 8.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में इसका मुनाफा 18.58 करोड़ रुपये था.
  • JNK India: कंपनी के शेयर भी सोमवार को 7% गिरकर 320.05 रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंच गए. यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 895.40 रुपये (जून 24, 2024) से 64 फीसदी तक टूट चुका है और अपने इश्यू प्राइस 415 रुपये से 23% नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है. इसने Q3FY25 में सिर्फ 2.84 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो साल-दर-साल 90.5 फीसदी की भारी गिरावट है. पिछले साल इसी तिमाही में इसका मुनाफा 29.9 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 19.6 फीसदी घटकर 96.9 करोड़ रुपये रह गई.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.