9 इंश्योरेंस कंपनियां शेयर मार्केट में दस्तक देने को तैयार, IRDAI के पास जमा किया IPO प्लान

भारत का इंश्योरेंस सेक्टर साल 2000 में प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला गया था, जिसके बाद से इंश्योरेंस कंपनियां तेजी से बढ़ रही हैं. हाल ही में IRDAI ने प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों से शेयर मार्केट में लिस्टिंग का रोडमैप मांगा था. अब 9 इंश्योरेंस कंपनियों ने IRDAI को IPO के लिए अपना प्लान सबमिट किया है.

9 इंश्योरेंस कंपनियों ने अपना IPO प्लान IRDAI को सबमिट कर दिया है Image Credit: money9live.com

Insurance companies IPO: हाल ही में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों से शेयर मार्केट में लिस्टिंग का डिटेल्ड रोडमैप मांगा था. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 इंश्योरेंस कंपनियों ने IRDAI को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्लान सबमिट किया है. हालांकि अभी लिस्टिंग अनिवार्य नहीं है, लेकिन IRDAI इंश्योरेंस कंपनियों को पब्लिक होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, क्योंकि इससे कॉर्पोरेट गवर्नेंस में सुधार होगा और फंड जुटाने में भी मदद मिलेगी.

9 कंपनियों ने सबमिट किया प्लान

IRDAI ने 10 से अधिक जनरल और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को इस महीने के अंत तक अपनी लिस्टिंग प्लान सबमिट करने का निर्देश दिया था. इनमें बजाज आलियांज लाइफ, बजाज आलियांज जनरल, टाटा एआईए और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं, जिन्हें फरवरी के पहले सप्ताह तक अपनी लिस्टिंग प्लान सबमिट करनी थी. रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से नौ कंपनियों ने प्लान जमा कर दिया है, जबकि एक कंपनी ने इस महीने के अंत तक अतिरिक्त समय मांगा है.

नई प्रक्रिया को लागू करने में लगेगा समय

इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ समय लगेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थापित बीमा कंपनियों को इसे पूरा करने में कम से कम चार तिमाहियों (एक साल) का समय लग सकता है, जबकि नई बीमा कंपनियों को इसे लागू करने में छह तिमाहियों (डेढ़ साल) या उससे अधिक समय लग सकता है.

भारत का इंश्योरेंस सेक्टर, जिसे साल 2000 में प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला गया था, तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल, देश में 26 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां, 27 जनरल इंश्योरेंस कंपनियां, 8 हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां और 12 री-इंश्योरेंस कंपनियां काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: गाड़ी मालिक सावधान! सोमवार से बदल जाएगा FASTag का ये नियम; जान लें वरना लगेगा डबल चार्ज

IRDAI ने पिछले महीने की थी बैठक

IRDAI ने पिछले महीने चार लाइफ इंश्योरेंस और छह जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ बैठक की थी, जिसमें फरवरी के अंत तक लिस्टिंग स्ट्रैटेजी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे. इस बैठक में एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल थीं.

IRDAI ने उन इंश्योरेंस कंपनियों से संपर्क किया था, जो 20 वर्षों से अधिक समय से भारतीय बाजार में एक्टिव हैं और लिस्टिंग की शर्तों को पूरा करती हैं.