स्टील बनाने वाली ये कंपनी लाएगी 650 करोड़ का IPO, जानें पोर्टफोलियो में क्या है?
स्टील बनाने वाली कंपनी ए-वन स्टील्स इंडिया शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है और इसके लिए कंपनी ने 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी को ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से 50 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल होंगे.
स्टील बनाने वाली कंपनी A-One Steels India एक बैकवर्ड इंटीग्रेटेड स्टील निर्माता, शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है. कंपनी ने 650 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI को अपने ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए हैं.
ए-वन स्टील्स इंडिया कंपनी का आईपीओ 600 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करने की तैयारी में हैं. प्रमोटर्स संदीप कुमार, सुनील जलान, और कृष्ण कुमार जलान की ओर से 50 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल होंगे.
कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डिंग
A-One Steels India में प्रमोटर्स के पास 85.56% हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 14.14% हिस्सेदारी है. IPO के बाद, कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे.
IPO से जुटाए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी?
पहले तो ये जान लें कि OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए मिली राशि बेचने वाले प्रमोटर्स को जाएगी, न कि कंपनी को. नए इक्विटी शेयरों से मिली राशि का उपयोग कंपनी इन कामों में करेगी:
- वान्या स्टील्स कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी में इक्विटी निवेश क्या जाएगा.
- मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए नई मशीनरी और सिविल वर्क्स
- सोलर एनर्जी प्राप्त करने के लिए समूह कैप्टिव पावर में निवेश
- कुछ मौजूदा कर्ज की प्री-पेमेंट या आधा पेमेंट
- सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए.
कंपनी के बारे में जानिए
बेंगलुरु स्थित A-One Steels India दक्षिण भारत में प्रमुख स्टील निर्माता है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो डायवर्सिफाय है, जिसमें लॉन्ग और फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स शामिल हैं. ये प्रोडक्ट्स औद्योगिक कार्यों और स्टील निर्माण में उपयोग होते हैं.
कंपनी के पास छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं, जिनमें से पांच कर्नाटक में और एक आंध्र प्रदेश में स्थित हैं. 30 जून 2024 तक, कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 14.97 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) थी. A-One Steels प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनियों MSP Steel and Power, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, और श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी के साथ प्रतिस्पर्धा करती है.
IPO का मैनेजमेंट
इस पब्लिक ऑफरिंग के लिए Bigshare Services रजिस्ट्रार हैं और PL Capital Markets और Khambatta Securities बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में काम कर रहे हैं.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.