ACME IPO : कैसा रहा पहला दिन? जानें GMP और सब्सक्रिप्शन का हाल, क्या है एक्सपर्ट की राय
क्लीन एजर्नी पर काम करने वाली कंपनी ACME Solar Holdings का IPO बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. पहले दिन कंपनी को इन्वेस्टर्स से संतोषजनक रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को लेकर उत्साह नहीं दिख रहा है.
ACME Solar Holdings कंपनी सोलर और दूसरे क्लीन एनर्जी स्रोतों से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रही है. कंपनी का IPO बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इन्वेस्टर्स से आईपीओ को संतोषजनक रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने भारतीय बाजार से आईपीओ के जरिये 2,900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
आईपीओ के तहत कंपनी 8.29 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू करेगी. इन शेयर्स से 2,395 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इसके अलावा 1.75 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री के लिए रखे गए हैं, जिनसे 505 करोड़ रुपये जुटाने हैं. बुधवार शाम 5 बजे तक कंपनी को 1,98,873 सब्सक्रिप्शन आवेदन मिले हैं. इसके अलावा कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 1300 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
10% से कहां पहुंचा GMP
ACME Solar Holdings ने जब आईपीओ का एलान किया और सब्सक्रिप्शन की डेट तय की, तो 3 नवंबर को कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) 10% के साथ 30 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा था. लेकिन, 6 नवंबर को आईपीओ के खुलते ही जीएमपी धड़ाम हो गया. बुधवार को इसका जीएमपी शून्य रह गया है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन
कंपनी ने सबसे बड़ा शेयर कोटा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा है, जो 100% सब्सक्राइब हो चुका है. हालांकि, इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (क्यूआईबी) और नॉन इंस्टीट्यूशनल (एनआईआई) कैटेगरी में बहुत सुस्त प्रतिक्रिया मिला है. सबसे जबरदस्त प्रतिक्रिया रिटेल कैटेगरी में आई है. इसमें 128% सब्सक्रिप्शन हो चुका है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन % | शेयर कोटा | बिड | जमा रकम |
एंकर | 100 | 4,50,00,000 | 4,50,00,000 | 1,300.50 |
क्यूआईबी | 16 | 3,00,00,000 | 48,45,765 | 140.043 |
एनआईआई | 34 | 1,50,00,000 | 51,21,828 | 148.021 |
बीएनआईआई | 37 | 1,00,00,000 | 37,19,073 | 107.481 |
एसएनआईआई | 28 | 50,00,000 | 14,02,755 | 40.54 |
रिटेल | 128 | 1,00,00,000 | 1,28,20,890 | 370.524 |
एंप्लोयी | 72 | 3,46,021 | 2,50,359 | 7.235 |
कुल | 42 | 5,53,46,021 | 2,30,38,842 | 1,966 |
क्या है एक्सपर्ट की राय
बजाज कैपिटल लिमिटेड, बीपी इक्विटीज (बीपी वेल्थ), केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड, मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस लिमिटेड, एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लिमिटेड और वेंचुरा सिक्योरिटीज लिमिटेड ने ACME Solar Holdings को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. कैपिटल मार्केट, दिलीप दावड़ा और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के लिए सलाह दी है कि आवेदन कर सकते हैं. वहीं, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने आईपीओ को रेटिंग नहीं दी है.
संबंधित खबरें
ACME Solar Holdings का खुला IPO, जानें कितना है लेटेस्ट GMP और क्या है प्राइस बैंड
कल खुलेगा सोलर पावर की दिग्गज कंपनी ACME का आईपीओ, जानें क्या चल रहा है GMP
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.