ACME Solar Holdings IPO आखिरी दिन हुआ 100% सब्सक्राइब, इस कैटेगरी के निवेशकों ने लगाई ज्यादा बोली
ACME Solar Holdings IPO 8 नवंबर को बंद हो गया है, आखिरी दिन इसे 100 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. तो इस आईपीओ में कुल कितनी लगी बोली, लेटेस्ट जीएमपी कितना है आइए जानते हैं.
ACME Solar Holdings IPO में बोली लगाने का आज आखिरी मौका था. आईपीओ के तीसरे व अंतिम दिन ये 100% यानी पूरी तरह से सबस्क्राइब कर लिया गया. पहले दिन जहां इसे 39 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं दूसरे दिन इस आईपीओ को 70 फीसदी बोलियां मिली थीं. तीसरे दिन यह फुली सब्सक्राइब हो गया. कुल मिलाकर, इस इश्यू को 2.33 गुना बोलियां मिलीं.
स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के अनुसार ACME सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ का रिटेल हिस्सा 2.82 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत खरीदार (NIB) सेगमेंट में यह 0.83 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) सेगमेंट 2.93 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 275-289 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है, जिसमें हर एक की फेस वैल्यू 2 रुपये है.
IPO से जुड़ी डिटेल
यह आईपीओ ₹2,900 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 8.29 करोड़ शेयरों के नए इश्यू और 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. ACME सोलर होल्डिंग्स IPO का अलॉटमेंट 11 नवंबर, 2024 को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को NSE और BSE दोनों प्लेटफॉर्म पर होगी.
क्या है लेटेस्ट GMP?
कंपनी के शेयर अंतिम दिन ग्रे मार्केट में जीरो प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, यह दर्शाता है कि शेयर आईपीओ अपने प्राइस बैंड पर ही एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं. बहुत से जानकार इसके फ्लैट लिस्टिंग का अनुमान लगा रहे हैं. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति बेहतर नहीं है.