ACME Solar Holdings IPO आज होगा बंद, कैसी होगी लिस्टिंग, देख लें लेटेस्ट GMP
ACME Solar Holdings IPO को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है, इसके बाद यह बंद हो जाएगा. अगर आप इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इसकी लिस्टिंग कितने तक हो सकती है तो यहां डिटेल्स देखें.
ACME Solar Holdings IPO को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. 8 नवंबर को यह बंद हो जाएगा. 2,900 करोड़ रुपये के आईपीओ को खुदरा निवेशकों ने अब तक करीब 70 गुना सब्सक्राइब किया है. देखने वाली बात होगी कि यह आईपीओ आखिरी दिन क्या 100 पर्सेंट सब्सक्राइब होगा और इसकी लिस्टिंग कैसी होगी. यह सब जानने के लिए लेटेस्ट जीएमपी पर नजर डालते हैं.
अभी तक कितना हुआ सब्सक्राइब?
ACME आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 2.04 गुना सब्सक्राइब हो गया. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने आईपीओ को 56 प्रतिशत सब्सक्राइब किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के डेटा के अनुसार, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने दूसरे दिन इसे 31 प्रतिशत सब्सक्राइब किया. बता ने इससे पहले कंपनी ने 58 एंकर निवेशकों को ₹289 प्रति शेयर के हिसाब से 4.5 करोड़ शेयर आवंटित किए थे.
कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली?
ACME सोलर होल्डिंग्स IPO में 82,871,973 शेयरों के नए इश्यू और 17,474,049 शेयरों के ओएफएस पेश किए गए हैं. यह आईपीओ 275-289 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है, जिसमें लॉट साइज 51 शेयरों का है. लिहाजा निवेशक इसमें कम से कम 51 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
GMP का क्या है हाल?
- ACME सोलर होल्डिंग्स IPO का अंतिम GMP ₹0 है, यह डेटा 8 नवंबर की सुबह 08:24 तक का है.
- आईपीओ का प्राइस बैंड 289.00 रुपये है, ऐसे में ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों की लिस्टिंग ₹289 पर ही होने की संभावना है.
- यह आईपीओ के फ्लैट लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. यह जीएमपी पिछले 15 सत्रों की ग्रे मार्केट गतिविधियों के आधार पर है.
- इसका सबसे कम GMP ₹0 है, जबकि सबसे अधिक GMP ₹30 है.