ACME Solar Holdings का खुला IPO, जानें कितना है लेटेस्ट GMP और क्या है प्राइस बैंड
आज यानी 6 नवंबर को ACME Solar Holdings का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में खुल गया है. निवेशक 8 नवंबर तक इसमें दांव लगा सकते हैं. जानें GMP पर कंपनी का क्या है हाल.
आज यानी 6 नवंबर को दो कंपनियों के आईपीओ प्राइमरी मार्केट में खुल गए हैं. फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और ACME Solar Holdings, दोनों कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं. फिलहाल हम ACME Solar Holdings की बात करते हैं. ACME के आईपीओ का इश्यू साइज 2900 करोड़ रुपये है.
कौन कितना लगा सकता है दांव?
रिटेल निवेशकों के लिए ACME Solar Holdings आज प्राइमरी मार्केट में खुल गया है. निवेशक 8 नवंबर तक इसमें दांव लगा सकते हैं. बता दें कि 2900 करोड़ रुपये में से तकरीबन 8.29 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जिनसे 2,395 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है वहीं ऑफर फॉर सेल के लिए 1.75 करोड़ शेयर पेश किए गए हैं. इन शेयर का वैल्यू 505 करोड़ रुपये है. जारी किए गए शेयर में से 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी के लिए अलग से रखा गया है. वहीं इंडिविजुअल और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करें तो उनके लिए क्रमश: 10 फीसदी और 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. ACME Solar Holdings का प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Waaree Energies: रॉकेट बना सोलर कंपनी का ये शेयर, 11 दिन में 110% से ज्यादा उछाल, बनाया नया रिकॉर्ड
GMP पर क्या है हाल?
बीएसई के मुताबिक 6 नवंबर के सुबह 10 बजकर 54 मिनट तक ACME Solar Holdings के आईपीओ को 8 फीसदी तक सब्सक्राइब कर दिया गया है. वहीं अब तक की बोलियों पर गौर करें तो सुबह के 10 बजकर 54 मिनट तक 5,82,03,223 शेयरों के मुकाबले 48,10,677 शेयरों के लिए बोलियां लगी हैं. रिटेल निवेशकों के लिए 40 फीसदी आवेदन मिले हैं वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए अब तक 3 फीसदी आवेदन प्राप्त हुए हैं. बता दें कि 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुले इस आईपीओ के आवंटन की स्थिति सोमवार 11 नवंबर तक पता चल जाएगी. शेयरों के आवंटन के बाद जिन निवेशकों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिल सका उन्हें 12 नवंबर से रिफंड शुरू कर दिया जाएगा.