कल खुलेगा सोलर पावर की दिग्गज कंपनी ACME का आईपीओ, जानें क्या चल रहा है GMP
ACME सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा, लेकिन इस पर दांव लगाना कितना सही होगा? जानें, इस आईपीओ के प्राइस बैंड, जीएमपी और अलॉटमेंट की पूरी जानकारी...
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर से खुलेगा.निवेशक 8 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 2,900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी है, जिसमें कुछ नए शेयर जारी किए जाएंगे और कुछ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे.
आईपीओ की डिटेल्स
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयर अलॉटमेंट की तारीख 11 नवंबर निर्धारित है जबकि शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर होने की संभावना है. रिटेल निवेशक कम से कम 51 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी कुल वैल्यू 14,739 रुपये है. छोटे नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशक (NIIs) 2,06,346 रुपये और बड़े नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशक 10,02,252 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की सहायक कंपनियों के कुछ कर्जों के भुगतान के लिए किया जाएगा और कुछ रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए भी रखी जाएगी.
जीएमपी और संभावित लिस्टिंग लाभ
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयर ग्रे मार्केट में 9.8% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, यह प्रीमियम संभावित लिस्टिंग लाभ के प्रति हल्की प्रतिक्रिया दे रहा है.
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के बारे में
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, भारत में सौर और पवन ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. यह कंपनी बड़ी सौर परियोजनाओं के निर्माण, संचालन और रखरखाव में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी की मुख्य कमाई राजस्व सरकारी और निजी ग्राहकों को बिजली बेचकर होती है.
लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ICICI सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार का काम संभाल रही है.