अडानी की इस कंपनी का आएगा IPO, जानें कब होगा लॉन्च और क्या है प्लान
अडानी समूह से जुड़ी कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. इससे कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी, तो क्या है कंपनी की प्लानिंग और कब तक ये मार्केट में होगा लिस्ट यहां चेक करें पूरी डिटेल.
इंफ्रा से लेकर एनर्जी सेक्टर में अपना दबदबा कायम करने वाला अडानी समूह जल्द ही एक बड़ा कदम उठाने वाला है. दरअसल अडानी ग्रुप से जुड़ी कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. इसके जरिए कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि जब वह लगभग 1 अरब डॉलर के एबिटा पर पहुंच जाएंगे तभी आईपीओ को लॉन्च किया जाएगा.
बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्यू में Adani Airport Holdings Limited के निदेशक जीत अडानी ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य अगले 2-3 साल में खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराना है. इसके लिए वह EBITDA लेवल के 1 अरब डॉलर पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. आईपीओ लाने से उन्हें व्यापार को बढ़ाने और प्राइज में इजाफा करने में आसानी होगी. बता दें अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स पूरे भारत में सात प्रमुख हवाई अड्डों का संचालन करती है. वर्तमान में यह कंपनी नवी मुंबई हवाई अड्डे का निर्माण कर रही है.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीत अडानी का कहना है कि उनका फोकस नवी मुंबई हवाई अड्डे को जल्द से जल्द और बेहतर तरीके से डेवलप करना है. पहले चरण का कॉमर्शियलाइजेशन और स्टैबिलिटी अगले साल तक होने की उम्मीद है. यह न सिर्फ कंपनी बल्कि पूरे अडानी ग्रुप के लिए विकास की राह में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है. इसके अलावा एयरपोर्ट के आसपास की जगह को पट्टे पर देकर शहर डेवलप किया जाएगा, जिसके 2028-2029 के आसपास शुरू होने की संभावना है. इससे उनका बिजनेस मॉडल और मजबूत बनेगा.
यह भी पढ़ें: C2C Advanced Systems IPO का ग्रे मार्केट में तहलका, डबल मुनाफे का संकेत, ये है लेटेस्ट GMP
कमाई में हुआ इजाफा
जीत अडानी का कहना है कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड यानी AAHL ने अपना हवाई अड्डा बिजनेस शुरू करने के बाद से इसे तीन गुना कर लिया है. अगले 2 सालों में नॉन एयरो अर्निंग में और इजाफा होने की उम्मीद है. इसका AAHL की ग्रॉस कमाई में अहम भूमिका है.