IPO के जरिए 15.27 लाख शेयर बेचने को तैयार है ये कंपनी, SEBI के पास दाखिल किया DRHP

अगर आप IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. एक प्रमुख इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन कंपनी ने SEBI के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं. जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां और संभावनाएं.

Advanced Sys-tek ipo Image Credit: Advanced Sys-tek Website

Advanced Sys-Tek Ltd IPO: इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और मेजरमेंट और कंट्रोल सॉल्यूशन में अग्रणी कंपनी Advanced Sys-Tek Ltd अपना आईपीओ बाजार में लाने को उत्सुक है. कंपनी ने इसके लिए SEBI के पास प्रारंभिक दस्तावेज ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 115 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, साथ ही प्रमोटर समूह की ओर से 15.27 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे.

आईपीओ की अन्य जानकारी

मौजूदा वक्त में प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप के पास की 82.57 फीसदी हिस्सेदारी है. IPO के तहत, प्रमोटर्स मुकेश आर. कपाड़िया और उमेद अमरचंद फिफाद्रा अपनी-अपनी 7.64 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस हिस्सेदारी बिक्री से प्रमोटर समूह की कुल हिस्सेदारी में कमी आएगी.

इस IPO के लिए Inga Ventures और Sowilo Capital Advisors को बुक-रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) नियुक्त किया गया है. इन मैनेजरों की जिम्मेदारी इश्यू को सफलतापूर्वक लॉन्च करने और निवेशकों को आकर्षित करने की होगी.

कंपनी ने अपने दस्तावेजों में स्पष्ट किया है कि IPO से मिले फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से तीन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा:

यह भी पढ़ें: 12 फरवरी को खुलने वाले इन दो IPO को ग्रे मार्केट में नहीं मिल रहा कोई प्रीमियम, बाकी 2 के GMP में बंपर बढ़त

कंपनी का बिजनेस मॉडल और विशेषज्ञता

1988 में शुरु हुई Advanced Sys-Tek Ltd इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी है. कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमेटेड मीटरिंग सिस्टम, तेल एवं गैस टर्मिनलों के लिए स्वचालन समाधान और मैनुअल सुविधाओं के आधुनिकीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी का फोकस आधुनिक तकनीकों के माध्यम से इंडस्ट्रियल सेक्टर को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है.

30 सितंबर 2024 तक, कंपनी भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 200 से अधिक इंस्टॉलेशन कर चुकी है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि कंपनी की पकड़ सिर्फ घरेलू नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मजबूत हो रही है. कंपनी का हेडक्वॉटर गुजरात के वडोदरा में स्थित है.