Afcons Infr IPO : पहले दिन फिसड्डी साबित हुआ, महज 14 फीसदी मिला सब्सक्रिप्शन, GMP हुआ धड़ाम

शापूरजी पालोनजी समूह की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infrastructure का आईपीओ 25 अक्‍टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. निवेशकों ने इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली और पहले दिन यह मजह 14 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.

अगले सप्ताह 3 नए आईपीओ खुलने वाले हैं Image Credit: freepik

शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के लिए 25 अक्‍टूबर को सब्सक्रिप्शन शुरू हुए. पहले दिन निवेशकों ने इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और महज 14 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं, सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद जीएमपी में भी भारी गिरावट आई है. ग्रे मार्केट में आईपीओ खुलने से पहले जीएमपी 75 रुपये के प्रीमियम पर था. शुक्रवार को पहले दिन की बिडिंग बंद होने के बाद जीएमपी में भारी गिरावट आई और अब यह महज 27 रुपये रह गया है.

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर तक खुला है. कंपनी को बाजार से 5,430 करोड़ रुपये जुटाने हैं. आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों ही शामिल हैं. आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 440 से 463 रुपये रखा गया है. कंपनी 1,250 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाएगी, जबकि 4,180 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके एक लॉट में 32 शेयर रखे गए हैं, जिनके लिए रिटेल कैटेगरी में न्यूनतम 14,080 रुपये का निवेश करना जरूरी है.

कैसा रहा पहले दिन का हाल

कंपनी ने सबसे ज्यादा शेयर कोटा रिटेल कैटेगरी में रखा है. इस कैटेगरी में पहले दिन महज 15% सब्सक्रिप्शन हुआ. इसके अलावा एंकर इन्वेस्टर का डाटा अभी सामने नहीं आया है, जिनके लिए 36.35% का कोटा रखा गया है. वहीं, 36.36% का कोटा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर (एनआईआई) के लिए रखा गया है. इस श्रेणी में पहले दिन 12% सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने सिर्फ अपने कोटा में से 11 फीसदी सब्सक्रिप्शन लिया है.

निवेश श्रेणीशेयर कोटासब्सक्रिप्शन%
एंकर इन्वेस्टर3,50,21,597 (36.35%)उपलब्ध नहीं
क्यूबाईबी23,47,733 (2.44%)11
एनआईआई3,50,21,598 (36.36%)12
रिटेल4,08,58,531 (42.41%)15
एंप्लोयी5,96,659 (0.62%)41
कुल9,63,35,319 (100%)14

क्या है विशेषज्ञों की राय

एफकॉन्‍स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड देश की सबसे बड़ी इंफ्रा कंपनियों में से एक है. आबूधाबी में बना हिंदू मंदिर, कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो और दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज इस कंपनी का बनाया हुआ है. इसके आईपीओ को लेकर विशेषज्ञों की कोई मजबूत सलाह नहीं है.

इन्होंने दी खरीदने की सलाह

आनंद राठी, अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, बीपी इक्विटीज (बीपी वेल्थ), केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड, दिलीप दावड़ा, जीईपीएल कैपिटल लिमिटेड, केआर चोकसी सिक्योरिटीज लिमिटेड, मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस लिमिटेड, मेहता इक्विटीज, एसएमआईएफएस लिमिटेड और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड ने एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है.

इनका न्यूट्रल रुख

वहीं, कैपिटल मार्केट, चोलामंडलम सिक्योरिटीज लिमिटेड और निर्मल बांग ने आईपीओ को लेकर कोई सलाह नहीं दी है. यानी इनका रुख इस आईपीओ पर न्यूट्रल है.

इन्होंने मना किया

एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएमएफएस) और एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आईपीओ को नहीं खरीदने की सलाह दी है.