Afcons Infra समेत 4 अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मिली मंजूरी, सेबी ने दी हरी झंडी

Shapoorji Pallonji समूह की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी Afcons Infrastructure लिमिटेड (एआईएल) सहित पांच कंपनियों को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. सोमवार को इसकी जानकारी दी गई.

आईपीओ Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Shapoorji Pallonji समूह की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी Afcons Infrastructure लिमिटेड (एआईएल) सहित पांच कंपनियों को सेबी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है. सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी गई. इसके अलावा, गोदावरी बायोरिफाइनरीज, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक, और एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स जैसी अन्य कंपनियों को भी सेबी की मंजूरी मिली है.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इथेनॉल और बायो-आधारित रसायन निर्माता गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड की प्रस्तावित आरंभिक शेयर बिक्री 325 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रमोटरों तथा एक निवेशक द्वारा 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है. निजी इक्विटी फर्म मंडला कैपिटल एजी लिमिटेड OFS मार्ग के माध्यम से 49.27 लाख शेयर बेच रही है.

इन कंपनियों ने मार्च और जून के बीच अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज सेबी के पास जमा किए थे, जिन्हें 5-13 सितंबर के बीच मंजूरी दी गई.