Afcons Infra समेत 4 अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मिली मंजूरी, सेबी ने दी हरी झंडी
Shapoorji Pallonji समूह की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी Afcons Infrastructure लिमिटेड (एआईएल) सहित पांच कंपनियों को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. सोमवार को इसकी जानकारी दी गई.
Shapoorji Pallonji समूह की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी Afcons Infrastructure लिमिटेड (एआईएल) सहित पांच कंपनियों को सेबी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है. सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी गई. इसके अलावा, गोदावरी बायोरिफाइनरीज, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक, और एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स जैसी अन्य कंपनियों को भी सेबी की मंजूरी मिली है.
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इथेनॉल और बायो-आधारित रसायन निर्माता गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड की प्रस्तावित आरंभिक शेयर बिक्री 325 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रमोटरों तथा एक निवेशक द्वारा 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है. निजी इक्विटी फर्म मंडला कैपिटल एजी लिमिटेड OFS मार्ग के माध्यम से 49.27 लाख शेयर बेच रही है.
इन कंपनियों ने मार्च और जून के बीच अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज सेबी के पास जमा किए थे, जिन्हें 5-13 सितंबर के बीच मंजूरी दी गई.
- Afcons Infrastructure Ltd: इस कंपनी का 7,000 करोड़ रुपये का प्रस्तावित आईपीओ 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू और प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5,750 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश (OFS) का संयोजन है. प्रमोटर और प्रमोटर समूह की संस्थाओं की 99.48% हिस्सेदारी कंपनी में है.
- गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड: इस कंपनी की प्रस्तावित शेयर बिक्री में 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटरों तथा एक निवेशक द्वारा 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. मंडला कैपिटल एजी लिमिटेड OFS के तहत 49.27 लाख शेयर बेच रही है.
- शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड: इस कंपनी का आईपीओ 335 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू और प्रमोटरों तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 41.3 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश का मिश्रण है.
- क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक: इस कंपनी का आईपीओ 275 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आया है, जिसमें पूरी तरह से नए इश्यू शामिल हैं.
- एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स: इस कंपनी का आईपीओ 4.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 52.68 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है.
- आर्मी इन्फोटेक: अहमदाबाद स्थित आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस कंपनी आर्मी इन्फोटेक के ड्राफ्ट पेपर्स को सेबी ने वापिस ले लिया है. इस कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से 250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों का था.