Afcons Infrastructure IPO ने पहले ही दिन डुबोए निवेशकों के पैसे, 8% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 426 रुपये पर लिस्ट हुए, जो अपने प्राइस बैंड से 8 फीसदी कम है, जबकि बीएसई पर स्टॉक 7% डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपये पर लिस्ट हुआ.
शापूरजी पालोनजी समूह की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज लिस्टिंग के पहले ही दिन धड़ाम हो गए. यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 463 रुपये की तुलना में 8% डिस्काउंट पर 426 रुपये पर लिस्ट हुआ. ऐसे में इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग के पहले दिन नुकसान झेलना पड़ा.
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 426 रुपये पर लिस्ट हुए, जो अपने प्राइस बैंड से 8 फीसदी कम है, जबकि बीएसई पर स्टॉक 7% डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपये पर लिस्ट हुआ. ग्रे मार्केट में आज सुबह से ही इसमें कमजोर स्थिति देखने को मिल रही थी. इंवेस्टरगेन के मुताबिक एफकॉन्स के आईपीओ का जीएमपी 4 अक्टूबर की सुबह 15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो अपने इश्यू प्राइस से 15 रुपये ज्यादा थे, लेकिन ये लगातार डिप हो रहा था. जिसके चलते जानकार इसकी फ्लैट लिस्टिंग का अनुमान लगा रहे थे.
आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें
शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी का यह आईपीओ बोली के लिए 25 अक्टूबर को खुला था, जो 29 अक्टूबर को बंद हुआ. इसमें नए शेयरों के साथ-साथ बिक्री के प्रस्ताव के जरिए 5,430 करोड़ रुपये जुटाए गए. इसमें एक खुदरा निवेशक को न्यूनतम 32 शेयरों के लिए बोली लगानी थी, जिसकी राशि 14,816 रुपये थी. वहीं छोटे और बड़े NII के लिए अलग-अलग लॉट साइज़ थे, जो 2,00,000 रुपये से लेकर 10,07,488 रुपये तक थे. कंपनी ने कर्मचारियों के लिए 596,659 शेयर अलग रखे थे. ये शेयर कर्मचारियों को इश्यू प्राइस पर 44 रुपये की छूट पर दिए गए.
क्या करती है कंपनी?
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, शापूरजी पल्लोनजी समूह की एक कंपनी है जो, इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण का काम करती है. यह छह दशकों से अधिक पुरानी है. इसने 15 देशों में 76 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिनका कुल एग्जीक्यूटेड कॉन्ट्रैक्ट प्राइस 52,220 करोड़ रुपये है. कंपनी वैश्विक स्तर पर एशिया, अफ्रीका और पश्चिम एशिया में मौजूद है.