Ajax Engineering IPO: अलॉटमेंट आज, इन तरीकों से चेक करें शेयर मिले या नहीं, जानें GMP का क्‍या है हाल

कंक्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी Ajax Engineering IPO का 13 फरवरी को अलॉटमेंट है, ऐसे में जिन निवेशकों ने इसमें दांव लगाया है वो बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या आईपीओ के रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट पर स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

Ajax Engineering IPO का आज है अलॉटमेंट Image Credit: freepik

Ajax Engineering IPO Allotment: कंक्रीट उपकरण निर्माता कंपनी Ajax Engineering का IPO 10 फरवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और 12 फरवरी को बंद हुआ था. ऐसे में जिन निवेशकों ने इसमें दांव लगाया है, वो 13 फरवरी यानी आज इसका अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. इसके जरिए वो जान सकते हैं कि उन्‍हें कंपनी के शेयर मिले या नहीं. वहीं जिनके आवेदन सफल नहीं होंगे, उन्हें रिफंड मिल जाएगा. तो ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन कैसा है और इसे कितना मिला सब्‍सक्रिप्‍शन जानें पूरी डिटेल.

क्या है अलॉटमेंट चेक करने का तरीका?

अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप BSE और NSE की वेबसाइट या IPO के रजिस्ट्रार Link Intime के पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं:

BSE पर अलॉटमेंट चेक करें

Link Intime पर अलॉटमेंट चेक करें

यह भी पढ़ें: आज से खुले ये 2 SME IPO, दोनों के GMP में मुनाफे का संकेत, दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी का कारोबार

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

Ajax Engineering का IPO प्राइस बैंड ₹629 प्रति शेयर तया किया गया था. इस ऑफर का कुल सब्सक्रिप्शन 6.44 गुना था. इसमें QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने सबसे ज्‍यादा 14.41 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था, जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.92 गुना और कर्मचारियों का हिस्‍सा 2.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था. Ajax Engineering के शेयर 17 फरवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

GMP क्‍या दे रहा संकेत?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ का जीएमपी ₹10 है. ये डेटा 13 फरवरी 2025 की सुबह 09:37 बजे तक का है. ये अपने प्राइस बैंड 629.00 के मुकाबले ₹639 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 1.59% का मामूली फायदा होने की उम्‍मीद है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.