सब्सक्रिप्शन डेट से पहले ही लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, निवेश से पहले आप भी देख लें कंपनी की ‘हेल्थ रिपोर्ट’
Ajax Engineering का आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा में है. ग्रे मार्केट में इसकी मजबूत मांग देखी जा रही है, जिससे लिस्टिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी, निवेश के नियम और संभावित रिटर्न जानें.

Ajax Engineering Ltd. IPO बाजार में खुलने को तैयार है. बाजार में खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम प्राइस में ट्रेड होने लगे जिससे निवशेकों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी. लेकिन बीते दो दिनों से GMP लुढ़क रहा है. ऐसे में निवेशकों में संकोच ने जगह ले ली है. इस कंपनी का आईपीओ 10 फरवरी से 12 फरवरी तक खुला रहेगा, जिसमें निवेशक अपनी बोलियां लगा सकेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है यानी इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं होगा.
Ajax Engineering IPO का प्राइस बैंड और ऑफर साइज
Ajax Engineering Ltd. का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के रूप में लाया जा रहा है, जिसमें 2.02 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी. इसका प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस हिसाब से कंपनी का कुल इश्यू साइज 1269.35 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
कंपनी ने अपने आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 35 फिसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित किया है.
कंपनी में निवेश की जानकारी
रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 23 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 14,467 रुपये होगा. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्रमुख बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में ICICI Securities, Citigroup Global Markets India, JM Financial, Nuvama Wealth Management और SBI Capital Markets को नियुक्त किया है. वहीं, Link Intime India Pvt. Ltd. इस इश्यू की रजिस्ट्रार कंपनी है.

चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है, इसलिए इससे जुटाई गई राशि सीधे उन शेयरधारकों को जाएगी जो अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. कंपनी को इस आईपीओ से कोई नया फंड नहीं मिलेगा.
Ajax Engineering IPO का टाइमलाइन
बिडिंग ओपन: 10 फरवरी 2025
बिडिंग क्लोज: 12 फरवरी 2025
शेयर अलॉटमेंट: 13 फरवरी 2025
रिफंड और डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट: 14 फरवरी 2025
संभावित शेयर लिस्टिंग (BSE और NSE पर): 17 फरवरी 2025
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
Ajax Engineering IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 5 फरवरी को 58 रुपये दर्ज किया गया, जो 7 फरवरी को लुढ़क कर 54 रुपये पर आ अटका. लेकिन राहत की बात ये है कि प्राइस अभी भी प्रीमियम है. मौजूदा GMP इसके इश्यू प्राइस से 8.59 फीसदी अधिक है. इसका मतलब है कि बाजार में इसकी मजबूत डिमांड बनी हुई है और लिस्टिंग के समय निवेशकों को लाभ मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: मंगलसूत्र बनाने वाली ये कंपनी ला रही IPO, दांव लगाने से पहले जान लें इसकी ‘हेल्थ रिपोर्ट’
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Ajax Engineering Ltd. बेंगलुरु स्थित कंपनी है, जो कंक्रीट उपकरण निर्माण और उससे जुड़े समाधानों की पेशकश करती है. इसकी चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स कर्नाटक के ओबडेन्हल्ली, गौरीबिदनूर और बशेटिहाल में स्थित हैं. 1992 में स्थापित इस कंपनी का प्रोडक्शन पोर्टफोलियो सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर, बैचिंग प्लांट्स, बूम पंप और 3D कंक्रीट प्रिंटर तक फैला हुआ है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Crizac को मिली IPO लाने की मंजूरी, जानें- कितने हजार करोड़ का होगा इश्यू साइज

आज से खुल रहा है SME कैटेगरी का ये IPO, 63.01 लाख नए शेयर होंगे जारी, दांव से पहले चेक कर लें GMP

NSDL IPO: जल्द हो सकता है 3,000 करोड़ के आईपीओ का ऐलान, अप्रैल के पहले सप्ताह में लिस्टिंग संभव
