33 साल पुरानी कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली

Ajax Engineering IPO 10 जनवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. निवेशक इसमें 12 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. तो किस कैटेगरी के लिए कितने रिजर्व हैं शेयर, कितने शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन जानिए पूरी डिटेल.

Ajax Engineering IPO क प्राइस बैंड हुआ तय Image Credit: freepik

Ajax Engineering IPO Price Band: कमाई के लिए जल्‍द ही बाजार में एक और आईपीओ दस्‍तक देने वाला है, जिसका नाम अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड तय कर दिया है. इसमें प्रति इक्विटी शेयर की कीमत ₹599 से ₹629 तय की गई है. इसकी फेस वैल्‍यू 1 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ 10 फरवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, जिसमें निवेशक 12 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे. वहीं एंकर निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 07 फरवरी को होगा.

2.01 करोड़ शेयरों का होगा OFS

Ajax Engineering IPO में पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बेचे गए 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री के लिए प्रस्ताव यानी OFS होगा. इसमें कोई फ्रेश इश्‍यू शामिल नहीं होगा. इसलिए इश्‍यू से हासिल होने वाली रकम शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी. निवेशक इसमें आवेदन करने के लिए 23 इक्विटी शेयर और उसके मल्‍टीपल शेयरों की बोली लगा सकते हैं.

किस कैटेगरी के लिए कितने रिजर्व हैं शेयर?

अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए IPO का 50% शेयर रिजर्व किए हैं, जबकि गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए प्रस्ताव का 35% हिस्‍सा रिजर्व किया है. कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹59 की छूट मिलेगी.

कौन बेच रहें हैं हिस्‍सेदारी

कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हैनसेन फैमिली ट्रस्ट और सूसी जॉन ऑफर-फॉर-सेल में 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहे हैं, जबकि एकमात्र निवेशक केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी, 74.36 लाख शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर अजाक्स इंजीनियरिंग से पूरी तरह बाहर निकल रहा है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड शामिल हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑफरिंग के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्‍त किया गया है.

IPO से जुड़ी जरूरी डिटेल

क्‍या करती है Ajax Engineering?

बेंगलुरु स्थित अजाक्स इंजीनियरिंग की स्थापना 3 जुलाई, 1992 को ‘अजाक्स फियोरी इंजीनियरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड’ के रूप में की गई थी. इसने कंक्रीट उपकरण निर्माता के साथ समझौता किया था और भारत में 27,800 से अधिक कंक्रीट उपकरण बेचे हैं. अजाक्स के पास नेपाल और भूटान सहित पूरे देश में डीलरों का एक विश्वसनीय नेटवर्क है. कंपनी बेंगलुरु के आदिनारायण होसाहल्ली में एक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट का निर्माण कर रही है, जिसे 2025 में पूरा करने की योजना है.

यह भी पढ़ें: Jio Financial के शेयरों में 2 दिन से रिकवरी, एक महीने में 20% तक टूटा, Hold, Buy या करें Sell?

कैसा है वित्‍तीय प्रदर्शन?

वित्त वर्ष 2024 में अजाक्स इंजीनियरिंग की कमाई 1,741 करोड़ था और कुल आय 17,800.74 है. इसके अतिरिक्त, कंपनी के पास कुल नॉन करेंट एसेट 2,670.94 मिलियन और कुल वर्तमान संपत्ति 9,690.48 मिलियन है. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024 में कुल इक्विटी और देनदारियां 12,361.42 हैं.