नए साल में आएगा Tata की इस कंपनी का IPO, बड़ी जानकारी आई सामने
टाटा ग्रुप ने Tata Capital के IPO पर काम शुरू कर दिया है.Tata Capital एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस (NBFC) फर्म है. भारतीय रिजर्व बैंक में Tata Capital Limited एक नॉन-डिपॉजिट टेकिंग, कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है.
Tata Capital IPO: 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, और जल्द ही नया साल दस्तक देने वाला है. यह साल IPO के नजरिए से बेहद खास रहा. इस साल IPO के जरिए कंपनियों ने करीब 1.8 ट्रिलियन रुपये जुटाए हैं. अब जब 2025 आने वाला है, तो सभी की नजरें टाटा ग्रुप की एक और कंपनी Tata Capital के IPO पर टिकी हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग को एक साल से अधिक समय हो गया है. ऐसे में एन. चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा समूह ने Tata Capital के IPO पर काम शुरू कर दिया है.
कितना बड़ा होगा IPO
Tata Capital एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस (NBFC) फर्म है, जो Tata Sons की एक सहायक कंपनी है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित IPO पर काम शुरू हो चुका है. फिलहाल IPO के साइज को लेकर जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि यह 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास और इन्वेस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल को एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अन्य इन्वेस्टमेंट बैंकों को भी जल्द शामिल किया जाएगा.
टाटा ग्रुप का यह निर्णय RBI की उस मैंडेटरी रिकवायमेंट के तहत है, जिसमें “अपर लेयर” वाली NBFCs को नोटिफाई होने के तीन साल के भीतर, यानी सितंबर 2025 से पहले लिस्ट होना जरूरी है. जनवरी 2024 में Tata Capital के साथ Tata Capital Financial Services का मर्जर हो चुका है.
यह भी पढें: F&O: NSE ने बंधन बैंक समेत इन शेयरों पर लगाया बैन, आज नहीं होगा इनमें कारोबार
कितना है AUM (Assets Under Management)
भारतीय रिजर्व बैंक में Tata Capital Limited एक नॉन-डिपॉजिट टेकिंग, कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में होलसेल और रिटेल फाइनेंस दोनों शामिल हैं. क्रिसिल रेटिंग्स की सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक फर्म का AUM 158,479 करोड़ रुपये था. 31 मार्च 2024 तक Tata Capital Limited के 92.83% इक्विटी शेयरों का स्वामित्व Tata Group के पास था, जबकि शेष शेयर समूह की अन्य कंपनियों और ट्रस्ट के पास थे.
क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार, “Tata Sons ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में Tata Capital Limited में कुल 6,097 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें FY2019 में 2,500 करोड़ रुपये, FY2020 में 1,000 करोड़ रुपये, FY2023 में 594 करोड़ रुपये, और FY2024 के दौरान 2,003 करोड़ रुपये शामिल हैं.