गुजरात की फार्मा कंपनी लेकर आ रही IPO! कैसे हैं इसके फाइनेंसेस और क्लाइंट नेटवर्क
Allchem Lifescience IPO: गुजरात की दवा निर्माता कंपनी ऑलकेम लाइफसाइंस ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 190 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें से 130 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किए जाएंगे.

Allchem Lifescience IPO: गुजरात की दवा निर्माता कंपनी Allchem Lifescience ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (DRHP) दाखिल किए हैं. कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी नए इक्विटी शेयर जारी कर 190 करोड़ रुपये जुटाने और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर्स द्वारा 71.55 लाख शेयर बेचना चा हती है.
OFS के तहत शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स कांतिलाल रमनलाल पटेल मनीषा बिपिन पटेल फिलहाल, कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की 100% हिस्सेदारी है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी ने अपने DRHP दस्तावेजों में बताया है कि IPO से जुटाए गए 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा. कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और व्यावसायिक विस्तार के लिए इस्तेमाल होगी.
Allchem Lifescience: कंपनी प्रोफाइल
2017 में शुरू हुई, Allchem Lifescience भारत की एक फार्मास्युटिकल API इंटरमीडिएट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी है. यह की-स्टार्टिंग मटेरियल्स (KSMs), जेनेरिक API इंटरमीडिएट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है.
- कंपनी पाइपराजीन डेरिवेटिव्स के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो स्किजोफ्रेनिया और बायपोलर डिसऑर्डर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं के लिए कच्चा माल हैं.
- अब तक कंपनी 263 अलग-अलग उत्पादों का निर्माण करने की क्षमता विकसित कर चुकी है.
- इसका मुख्य फोकस उन उत्पादों की पहचान करना है जिनकी भारत में मांग तो है लेकिन उपलब्धता कम है या वे आयात पर निर्भर हैं.
उत्पादन और ग्राहक नेटवर्क
कंपनी की वडोदरा, गुजरात में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. Allchem Lifescience के ग्राहक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में फैले हुए हैं. इसके प्रमुख ग्राहक हैं:
- Alembic Pharmaceuticals, Bond Chemical, Indoco Remedies, Micro Labs, MSN Laboratories, Nagase India, Neogen Chemicals, Neuland Laboratories, और Unichem Laboratories.
- दिसंबर 2024 के अनुसार, कंपनी भारत के 13 राज्यों और 22 देशों में ग्राहकों को सेवा दे रही है
- FY24 तक, भारत में 148 और विदेशों में 66 ग्राहक थे.
वित्तीय प्रदर्शन
- FY22 से FY24 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि दर (CAGR) 12.75% रही.
- सितंबर 30, 2024 तक के छह महीनों में कंपनी का कुल रेवेन्यू 7.84 करोड़ रहा.
- मार्च 2022 से मार्च 2024 के बीच प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 28.65% CAGR की दर से बढ़ा.
- सितंबर 2024 तक के छह महीनों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.09 करोड़ दर्ज किया गया.
IPO लीड मैनेजर
Emkay Global Financial Services इस IPO के लिए सिंगल बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
Latest Stories

IPO मार्केट में फिर आई रफ्तार, Aris Infra समेत 4 आईपीओ अगले हफ्ते खुलने को तैयार, जानिए डिटेल्स

बाजार में गिरावट फिर भी इन 8 IPOs का जलवा बरकरार! 300 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न, निवेशक मालामाल

LG को मिली IPO लाने की मंजूरी, 15,000 करोड़ हो सकता है इश्यू का साइज
