गुजरात की फार्मा कंपनी लेकर आ रही IPO! कैसे हैं इसके फाइनेंसेस और क्लाइंट नेटवर्क

Allchem Lifescience IPO: गुजरात की दवा निर्माता कंपनी ऑलकेम लाइफसाइंस ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 190 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें से 130 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किए जाएंगे.

Allchem Lifescience आईपीओ लाने की कर रही तैयारी Image Credit: freepik

Allchem Lifescience IPO: गुजरात की दवा निर्माता कंपनी Allchem Lifescience ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज (DRHP) दाखिल किए हैं. कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी नए इक्विटी शेयर जारी कर 190 करोड़ रुपये जुटाने और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर्स द्वारा 71.55 लाख शेयर बेचना चा हती है.

    OFS के तहत शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स कांतिलाल रमनलाल पटेल मनीषा बिपिन पटेल फिलहाल, कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की 100% हिस्सेदारी है.

    कहां होगा फंड का इस्तेमाल

    कंपनी ने अपने DRHP दस्तावेजों में बताया है कि IPO से जुटाए गए 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा. कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और व्यावसायिक विस्तार के लिए इस्तेमाल होगी.

    Allchem Lifescience: कंपनी प्रोफाइल

    2017 में शुरू हुई, Allchem Lifescience भारत की एक फार्मास्युटिकल API इंटरमीडिएट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी है. यह की-स्टार्टिंग मटेरियल्स (KSMs), जेनेरिक API इंटरमीडिएट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है.

    उत्पादन और ग्राहक नेटवर्क

    कंपनी की वडोदरा, गुजरात में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. Allchem Lifescience के ग्राहक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में फैले हुए हैं. इसके प्रमुख ग्राहक हैं:

    वित्तीय प्रदर्शन

    IPO लीड मैनेजर

    Emkay Global Financial Services इस IPO के लिए सिंगल बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.