Mamata Machinery IPO: आज अलॉटमेंट, GMP तगड़ा, जानें कितने पर हो सकती है लिस्टिंग

Mamata Machinery IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसे 194.95 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. ममता मशीनरी का आईपीओ 179 करोड़ रुपये का था. इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं.

ममता मशीनरी आईपीओ Image Credit: money9live.com

Mamata Machinery IPO के शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार, 24 दिसंबर को होने वाला है. सोमवार, 23 दिसंबर को इसका सब्सक्रिप्शन बंद हुआ. निवेशकों से इस आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे 194.95 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. ममता मशीनरी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट अंतिम रूप दिए जाने के बाद, निवेशक बीएसई और एनएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

Mamata Machinery IPO का फाइनल सब्सक्रिप्शन स्टेटस

ममता मशीनरी का आईपीओ 179 करोड़ रुपये का था. इसमें 61 शेयरों के लॉट साइज के साथ 230-243 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. इस आईपीओ के 51,78,227 शेयरों के मुकाबले 1,00,94,81,802 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान यह 194.95 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ.

इस आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की ओर से सबसे ज्यादा मांग देखी गई, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व कोटे से 274.38 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन किया. इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का स्थान रहा, जिन्होंने अपने रिजर्व कोटे से 235.88 गुना अधिक बोलियां लगाईं. वहीं, रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (RII) ने इसे 138.08 गुना अधिक सब्सक्राइब किया. इसके अलावा, कर्मचारी रिजर्व कोटा 153.27 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ.

यह भी पढ़ें: Razorpay ने 3000 हजार कर्मचारियों को दिया ESOP का न्यू ईयर गिफ्ट, सबको मिलेंगे इतने लाख

Mamata Machinery IPO: GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

ममता मशीनरी आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, Mamata Machinery IPO का अंतिम GMP 260 रुपये है. यह डेटा 24 दिसंबर 2024 की सुबह 09:53 AM का है. ममता मशीनरी के अनलिस्टेड शेयर 503 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 243 रुपये के मुकाबले 107% बढ़त के साथ लिस्ट हो सकता है.

कंपनी का बिजनेस

Mamata Machinery प्लास्टिक बैग, पाउच और पैकेजिंग बनाने वाली मशीनों का निर्माण और एक्सपोर्ट करती है. 31 मई 2024 तक, कंपनी ने 75 से अधिक देशों को अपनी मशीनें एक्सपोर्ट की हैं. यह कंपनी पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए संपूर्ण सॉल्यूशन प्रदान करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.