Amwill Healthcare IPO पर टूटे निवेशक, पहले ही दिन 100% से ज्यादा सब्सक्राइब, पर GMP आया नीचे
डर्मा कॉस्मेटिक डेवलपमेंट कंपनी एमविल हेल्थकेयर का आईपीओ 5 फरवरी से खुल चुका है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इसे 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. हालांकि अनलिस्टेड मार्केट में इसके जीएमपी में गिरावट आई है.
Amwill Healthcare IPO Day 1: डर्मा कॉस्मेटिक डेवलपमेंट कंपनी एमविल हेल्थकेयर का आईपीओ5 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. इसे निवेशकों से बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है. यही वजह बोली के पहले दिन ये 100 फीसदी से ज्यादा यानी 1.04 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसे सबसे ज्यादा नॉन इंस्टिट्यूशनल यानी QIB कैटेगरी में बोलियां मिली हैं. हालांकि अनलिस्टेड मार्केट में इसके प्रदर्शन में गिरावट आई है. तो पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब और कहां पहुंचा GMP जानें पूरी डिटेल.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
Amwill Healthcare IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. पहले ही दिन ये आईपीओ 140 फीसदी यानी 1.04 गुना सब्सक्राइब हुआ. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के अनुसार 5 फरवरी, 2025 की शाम 4:59:49 बजे तक आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 0.99 गुना, QIB में 2.19 गुना और NII श्रेणी में 0.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसे 51,32,400 शेयरों के मुकाबले 53,42,400 गुना बोलियां मिलीं.
कितना पहुंचा GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार एमविल हेल्थकेयर के एसएमई आईपीओ का GMP 5 रुपये है. ये अपने प्राइस बैंड 111 रुपये के मुकाबले ये 116 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 4.50% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि जीएमपी पहले के मुकाबले गिरा है. 4 फरवरी को जहां ये 14 रुपये था, वहीं 5 फरवरी को ये घटकर महज 5 रुपये पर आ गया है.
कितना है प्राइस बैंड?
एमविल हेल्थकेयर ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 प्रति शेयर तय किया है. इसमें न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर है. यह एसएमई आईपीओ 7 फरवरी को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 10 फरवरी तक होगा. जबकि इसकी लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें: कंपनी के एक ऐलान से उछला ये डिफेंस स्टॉक, खरीदने की मची लूट, 7.5% तक उछले शेयर
कौन है बुक लीड मैनेजर?
यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड एमविल हेल्थकेयर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. एमविल हेल्थकेयर आईपीओ के लिए मार्केट मेकर ग्लोबलवर्थ सिक्योरिटीज लिमिटेड है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.