आनंद राठी ने IPO के लिए फिर से दाखिल किया पेपर, जानें- इश्यू साइज और कंपनी की वित्तीय सेहत

Anand Rathi Share and Stock Brokers: सेबी ने जनवरी में राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के ड्राफ्ट IPO दस्तावेज लौटा दिए थे. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर में IPO पेपर दाखिल किए थे. आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स भारत के 54 शहरों में 90 ब्रॉन्च के एक मजबूत नेटवर्क के जरिए से काम करता है.

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स

Anand Rathi Share and Stock Brokers: आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज ब्रॉन्च आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने 745 करोड़ रुपये के इनशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बाजार रेगुलटरी सेबी के पास फिर से अपने डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए हैं. सेबी ने जनवरी में राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के ड्राफ्ट IPO दस्तावेज लौटा दिए थे. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर में IPO पेपर दाखिल किए थे. सोमवार को दाखिल किए गए नए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से 745 करोड़ रुपये के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है.

प्री-आईपीओ प्लेसमेंट

इसके अलावा, कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 149 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. अगर प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो इश्यू का साइज कम हो जाएगा. IPO से मिलने वाली 550 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी के लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाना प्रस्तावित था.

कंपनी का कारोबार

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ‘आनंद राठी’ ब्रांड नाम के तहत ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की डिटेल्स समेंत फाइनेंशियल सर्विसेज की एक बड़ी रेंज ऑफर करता है. ब्रोकरेज फर्म रिटेल निवेशकों, हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (HNI), अल्ट्रा-HNI और इंस्टीट्यूशनल ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है.

सितंबर 2024 तक आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स भारत के 54 शहरों में 90 ब्रॉन्च के एक मजबूत नेटवर्क के जरिए से काम करता है, जिसे 333 शहरों में 1,123 अधिकृत व्यक्तियों (संबंधित स्टॉक एक्सचेंजों के रिकमेंडेंड) का समर्थन प्राप्त है.

वित्तीय प्रदर्शन

वित्तीय मोर्चे पर ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 के 468 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 24 में 46 फीसदी बढ़कर 682 करोड़ रुपये हो गया. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 23 के 37.74 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 77.29 करोड़ रुपये हो गया.

30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए ऑपरेशनल रेवेन्यू 441.72 करोड़ रुपये रहा और टैक्स के बाद मुनाफा 63.66 करोड़ रुपये रहा. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और आनंद राठी एडवाइजर्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

यह भी पढ़ें: गौरी खान ने बेचा मुंबई का अपना लग्जरी अपार्टमेंट, जानें- कितने करोड़ में हुई डील