ये फार्मा कंपनी ला रही 3395 करोड़ का IPO, दाखिल किया DRHP, जानें क्या करती है कंपनी
Anthem Biosciences ने IPO के लिए सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है. इस इश्यू के तहत कोई भी नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. यानी पूरी इश्यू ऑफर फॉर सेल के विंडो से पेश किए जाएंगे. कंपनी, सेबी के हरी झंडी का इंतजार कर रही है.
कैलेंडर बदल गया है. इसी के साथ प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाली कंपनियां भी नए सिरे से तैयारी कर रही हैं. इसी तर्ज पर कॉन्टैक्ट रिसर्च कंपनी Anthem Biosciences अपने IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी ने IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास फाइल कर दिया है. फार्मा सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने 3395 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया है जिसकी मंजूरी का इंतजार कर रही है.
इस इश्यू के तहत कोई भी नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. यानी पूरी इश्यू को पुराने शेयरहोल्डर की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे. JM फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज इंडिया बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं केफीन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.
कौन बेच रहा शेयर?
बिक्री के लिए प्रमोटर शेयरधारक गणेश संबाशिवम और के रविंद्र चंद्रप्पा 350 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर बेच रहे हैं. इसके अलावा विरिडिटी टोन एलएलपी 1325 करोड़ रुपये तक का इक्विटी शेयर बेचेगी और पोर्ट्समाउथ टेक्नोलॉजी एलएलसी 320 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचेगी. इसके अलावा भी कुछ प्रमोटर कंपनी से अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रहे हैं.
क्या करती है कंपनी?
Anthem Biosciences एक टेक्नोलॉजी कॉन्टैक्ट रिसर्च डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका संचालन ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में पूरी तरह से एकीकृत है. कंपनी ने समय के साथ RNA इंटरफेरेंस, एंटीबॉडी-ड्रग कंजुगेट्स, पेप्टाइड्स, लिपिड और ओलिगो न्यूक्लियोटाइड जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म डेवलप किए हैं. कंपनी की शुरुआत 2006 में अजय भारद्वाज ने की थी. वह बायोकॉन के पूर्व कार्यकारी और CEO और MD रह चुके हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.