14 रुपये प्रति शेयर वाले इस कंपनी की हुई दमदार लिस्टिंग, 1 लॉट में हुआ 30000 रुपये का मुनाफा

Anya Polytech and Fertilizers की लिस्टिंग हो चुकी है. लिस्टिंग के साथ ही आईपीओ के निवेशकों को 28 फीसदी प्रति शेयर का मुनाफा हुआ. आईपीओ के एक लॉट में 10,000 शेयर थे यानी निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 1,30,000 रुपये का निवेश करना पड़ा था.

Anya Polytech and Fertilizers की हुई लिस्टिंग Image Credit: @Money9live

Anya Polytech and Fertilizers Listing: गुरुवार, 2 जनवरी 2025 यानी आज Anya Polytech and Fertilizers Ltd की लिस्टिंग हो चुकी है. लिस्टिंग के साथ आईपीओ से निवेशकों को 28 फीसदी (3 रुपये) का मुनाफा हुआ है. लिस्टिंग के कुछ समय बाद कंपनी के शेयर 28.21 फीसदी की बढ़त के साथ 17.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. SME IPO 26 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. प्राइमरी मार्केट में कंपनी के IPO में 30 दिसंबर तक निवेशकों ने बोली लगाई.

Anya Polytech and Fertilizers IPO डिटेल

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 13-14 रुपये तय किया था. IPO के जरिये कंपनी 44.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. इश्यू के तहत कंपनी ने 3.20 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं. आईपीओ के एक लॉट में 10,000 शेयर हैं, यानी निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 1,30,000 रुपये का निवेश करना पड़ा था. इस हिसाब से देखें तो कंपनी की लिस्टिंग के साथ आईपीओ के निवेशकों को प्रति लॉट 30,000 रुपये मुनाफा मिला है. कुल जारी 2,13,00,000 शेयरों में से निवेशकों ने 9,36,77,30,000 शेयरों पर बोली लगाई.

कितना था GMP?

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे थे. खबर लिखते वक्त (09:10 AM) तक, कंपनी की लिस्टिंग 42.86 फीसदी की बढ़त के साथ 20 रुपये पर हो होने की उम्मीद जताई जा रही थी. कंपनी की ओर से तय आईपीओ प्राइस 14 प्रति शेयर है. वहीं GMP 6 रुपये दिखा रहा है.

कितनी मिली सब्सक्रिप्शन?

कंपनी के इश्यू को निवेशकों की ओर से काफी दमदार रिस्पांस मिला था. 30 दिसंबर 2024 तक, इश्यू को 439.80 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से सबसे अधिक 1,100.39 गुना बोलियां मिली. उसके बाद रिटेल निवेशकों ने 321.53 गुना सब्सक्राइब किया वहीं QIB ने इस इश्यू को 150.80 गुना सब्सक्राइब किया था.

क्या करती है कंपनी?

Anya Polytech and Fertilizers की शुरुआत 2011 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से फर्टिलाइजर्स और बैग की मैन्युफैक्चरिंग करती है इसके साथ ही एनवायरोमेंटल सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है. कंपनी हाई क्वॉलिटी HDFE और PP बैग और जिंक सल्फेट फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.